2014-10-31 13:28:02

लाशों से भरी सामूहिक क़ब्रें मिलीं


ईराक, शुक्रवार 31 अक्तूबर, 2014 (बीबीसी) पश्चिमी इराक़ में सामूहिक क़ब्रों का पता चला है जिनमें कम से कम 80 शव मिले हैं.
ये शव सुन्नी क़बाइली मुसलमानों के हैं जिन्हें संभवत: इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों ने मारा होगा.
दो सामूहिक क़ब्र अनबार प्रांत में मिली हैं जिनमें 220 शव हो सकते हैं.
अधिकतर शव अल बू निम्र क़बाइली लोगों के हैं जिन्होंने इस्लामिक स्टेट के ख़िलाफ़ लड़ाई में इराक़ की शिया बहुल सरकार का साराजधानी बग़दाद में मौजूद बीबीसी संवाददाता ओर्ला ग्वेरइन का कहना है कि इस तरह से हत्याएं इस्लामिक स्टेट की ख़ास पहचान है.
बीबीसी संवाददाता का कहना है कि इस्लामिक स्टेट की मक़सद इलाक़े पर नियंत्रण करना ही नहीं बल्कि अपने विरोधियों में आतंक फैलाना भी है.
इस्लामिक स्टेट ये संदेश देना चाहता है कि उसके ख़िलाफ़ लड़ाई की बात सोचने वाले सुन्नी क़बाइलियों का भी यही हश्र हो सकता है.
वहीं क़बाइली नेताओं को लगता है कि इस्लामिक स्टेट से लड़ने के लिए इराक़ी सरकार की ओर से उन्हें ज़रूरी मदद नहीं मिल रही है.








All the contents on this site are copyrighted ©.