2014-10-30 14:57:58

संत पापा ने इबोला पीड़ित लोगों के लिए प्रार्थना की


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 30 अक्तूबर 2014 (वीआर अंग्रेजी)꞉ संत पापा फ्राँसिस ने इबोला महामारी के तीव्रता से फैलने पर चिंता व्यक्त करते हुए उससे पीड़ित लोगों के प्रति अपनी सहानुभूति प्रकट की।

उन्होंने कहा, ″इबोला महामारी से पीड़ित सभी लोगों के प्रति मैं अपनी सहानुभूति प्रकट करता हूँ। विशेषकर, अफ्रीका महाद्वीप के उन लोगों के प्रति जिनके बीच यह महामारी तीव्र गति से फैल रही है।″

विदित हो कि संत पापा फ्राँसिस बुधवारीय आमदर्शन समारोह के अवसर पर, संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में एकत्र हजारों लोगों के बीच धर्मशिक्षा माला जारी करने के पश्चात् उन्हें सम्बोधित करते हुए इबोला पीड़ित लोगों, उनकी चिकित्सा कर रहे डॉक्टरों, नर्सों, स्वयंसेवकों तथा धर्मसंघीय संस्थाओं एवं संगठनों की सराहना की तथा कहा कि अपने भाई-बहनों की सेवा करते हुए वे बड़े साहस का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने सभी को अपनी प्रार्थना का आश्वासन दिया।

संत पापा ने विगत दिनों अंतरराष्ट्रीय समुदाय से आग्रह किया था कि वे इबोला वायरस से लड़ने तथा इसे दूर करने हेतु हर संभव प्रयास करें। उन्होंने सभी लोगों से इबोला पीड़ित लोगों के लिए प्रार्थना करने भी की अपील की थी।








All the contents on this site are copyrighted ©.