2014-10-29 14:57:25

श्रीलंका में भूस्खलन: 10 की मौत, 250 लापता


कोलोम्बो, बुधवार 29 अक्तूबर, 2014 (बीबीसी) श्रीलंका में भूस्खलन से दस लोगों की मौत हो गई जबकि कम से कम ढाई सौ लोग लापता हैं.

अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के बाद हुए इस भूस्खलन ने मध्य श्रीलंका के बदुला ज़िले में दर्जनों गांवों को अपनी चपेट में ले लिया।

ये ज़िला राजधानी कोलंबो से दो सौ किलोमीटर दूर है. राहत और बचाव कार्यों में सुरक्षा बलों को लगाया गया है।

आपदा प्रबंधन केंद्र के प्रवक्ता प्रदीप कोडीप्पिली ने कहा, "राहत अभियान के तहत अब तक 10 शव बरामद किए गए हैं. लगभग ढाई सौ लोग लापता हैं और 140 घर तबाह हो गए हैं।"

हाल के हफ़्तों में श्रीलंका के ज़्यादातर हिस्सों में भारी बारिश हुई हैं जिसे देखते हुए सरकार ने मिट्टी धंसने की चेतावनी दी थी।









All the contents on this site are copyrighted ©.