2014-10-29 16:02:30

आसिया बीबी ने संत पापा फ्राँसिस को पत्र लिखा


वाटिकन सिटी, बुधवार 29 अक्तूबर, 2014 (सीएनए) पाकिस्तान में ईशनिदा मामले में मृतुय दंड की सज़ा प्राप्त आसियी बीवी ने संत पापा फ्राँसिस से प्रार्थना करने की याचना करते हुए कहा है उन्हें ईश्वर की योजना पर पूर्ण भरोसा है।
प्राप्त समाचार के अनुसार आसिया बीबी ने संत पापा को एक पत्र प्रेषित कर कहा, " संत पापा मैं आपकी पुत्री आसिया बीबी हूँ। मेरी आपसे से याचना है कि आप मेरे लिये प्रार्थना करने की कृपा करें ताकि मुझे मुक्ति और स्वतंत्रता प्राप्त हो। इस समय मैं पूर्ण रूप से पिता परमेश्वर पर भरोसा करती हूँ क्योंकि वे ही मेरे लिये सबकुछ कर सकते हैं।
मालूम हो कि 16 अक्तूबर को लाहौर के उच्च न्यायलय ने उसकी उस याचिका को ख़ारिज कर दिया था जिसमें उसकी सज़ा को ख़ारिज करन की अपील की गयी थी।
आसिया बीबी को सन् 2009 ईस्वी में ईशनिन्दा कानून के तहत् गिरफ़्तार कर लिया गया था और 2010 ईस्वी में उसे मृत्यु की सज़ा सुनायी गयी।
ज्ञात हो कि आसिया बीबी ने कथित रूप से सन् 2009 में नबी मुहम्मद के विरुद्ध अपशब्द कहे थे जब वह कुछ अन्य मुस्लिम महिलाओं से बातें कर रही थी।
17 नवम्बर, सन् 2010 ईस्वी को संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने भी अपील की थी आसिया बीबी को पूर्ण रूप से मुक्त कर दिया जाये।
संत पापा फ्राँसिस को लिखे अपने पत्र में आसिया बीबी ने लिखा है कि मुझे मालूम है कि संत पापा मेरे लिये प्रार्थना करते हैं और मैं एक दिन पूर्ण रूप से स्वतंत्र हो जाऊँगी। मैं दुःख और निराशा के पल में भी संत पापा को दिल से धन्यवाद देती हूँ और विश्व के तमाम भाई-बहनों के प्रति आभार व्यक्त करती जो उसके लिये प्रार्थना करते हैं और उसका दुःख बाँट रहे हैं।
पत्र का अन्त करते हुए उसने लिखा, "मेरा ख्रीस्तीय विश्वास सुदृढ़ है और मैं पूर्ण रूप से विश्वास करती हूँ कि ईश्वर मुझें बचायेगा और मुझे पूर्ण स्वतंत्रता प्राप्त हो जायेगी।"









All the contents on this site are copyrighted ©.