2014-10-27 14:57:58

'चरमपंथियों' ने फिर अगवा किए 30 बच्चे


नाइजीरिया सोमवार 27 अक्तूबर 2014 (बीबीसी) नाइजीरिया से मिली ख़बरों के अनुसार बोको हराम के संदिग्ध चरमपंथियों ने बोर्नो प्रांत से तकरीबन 30 बच्चों को अगवा कर लिया है.
देश के पूर्वोत्तर प्रांत बोर्नो में समुदाय के एक नेता ने कहा कि इन बच्चों को एक गांव से अग़वा किया गया.
उन्होंने कहा कि अगवा होने वाली सभी लड़कियों की उम्र 11 साल से अधिक है जबकि लड़कों की उम्र 13 साल या इससे ज़्यादा है।
समुदाय के नेता कहा कि गुरुवार को गांव पर हुए इस्लामी चरमपंथियों के हमले में 17 लोग मारे गए.
नाइजीरिया में हिंसा की यह ताज़ा घटना सरकार की तरफ़ से चरमपंथियों के साथ और पड़ोसी देश चाड में उनसे जारी बातचीत के बीच हुई है।
चाड ने कहा कि हमलों के पीछे चरमपंथी समूह के भीतर सक्रिय विद्रोही गुट का हाथ है।
लेकिन नाइजीरिया ने इन हमलों के लिए लुटेरों को जिम्मेदार बताया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.