2014-10-25 14:14:14

महिला को फाँसी, माफ़ी की मुहिम बेअसर


ईरान, शनिवार 25 अक्तूबर 2014 (बीबीसी) ईरान में एक व्यक्ति की हत्या की दोषी महिला को26 वर्षीय रेहाना जब्बारी फाँसी दे दी गई है। महिला का आरोप था कि उस व्यक्ति ने उनके साथ बलात्कार करने की कोशिश की थी।
26 वर्षीय रेहाना जब्बारी को माफ़ी देने के लिए अंतरराष्ट्रीय मुहिम चलाई गई थी लेकिन उन्हें शनिवार को तेहरान की एक जेल में फाँसी दे दी गई।
जब्बारी को ईरान के ख़ुफ़िया मंत्रालय के पूर्व कर्मचारी मुर्तजा अब्दोआली सरबंदी की हत्या के आरोप में 2007 में गिरफ़्तार किया गया था।
मानवाधिकार संगठन एमनेस्टी इंटरनेशनल का कहना है कि जांच के बाद जब्बारी को दोषी ठहराया गया था।
जब्बारी की फाँसी को रोकने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर पिछले महीने एक अभियान चलाया गया था जिसके बाद इसे कुछ समय के लिए रोक दिया गया था।
लेकिन सरकारी समाचार एजेंसी 'तसनीम' के मुताबिक़ जब्बीर का परिवार पीड़ित परिवार की सहमति हासिल करने में विफल रहा।
जब्बारी का आत्मरक्षा के लिए हत्या करने का तर्क अदालत में साबित नहीं हो सका।
संयुक्त राष्ट्र संघ की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2014 में ईरान में 250 लोगों को फाँसी पर लटकाया जा चुका है।









All the contents on this site are copyrighted ©.