2014-10-25 14:13:08

' सिगनिस ' को कलीसिया की आधिकारिक मान्यता


वाटिकन सिटी, शनिवार 25 अक्तूबर, 2014 (सेदोक,वीआर) सम्प्रेष्ण के लिये बनी विश्व काथलिक संघ ' सिगनिस ' वाटिकन ने काथलिक कलीसिया के लिये कार्य करने वाली अन्तरराष्ट्रीय संस्था रूप में आधिकारिक मान्यता प्रदान कर दी है।

लोकधर्मियों के लिये बनी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष कार्डिनल स्तानिसलाव रैलको ने सिगनिस को आधिकारिक रूप से चर्च संगठन की मान्यता देते हुए शुक्रवार 24 अक्तूबर को कहा कि काथलिक कलीसिया की आधिकारिक मान्यता प्राप्त करने के साथ ही सिगनिस के कंधों पर एक विशेष दायित्व आ गया है।

सिगनिस कलीसिया के विश्वास तथा न्याय और मानव मर्यादा संबंधी सिद्धांतों का प्रचार-प्रसार करेगा।

विदित हो कि सिगनिस की स्थापना सन् 2001 में उस समय हुई जब ओसीआईसी और उन्डा नामक सम्प्रेष्ण के दो प्रमुख संगठनों का विलय हो गया। ओसीआईसी सिनेमा से संबंधित अन्तराष्ट्रीय संगठन थी और उन्डा रेडियो और टेलेविज़न के लिये कार्य करती थी।

सिगनिस के वर्त्तमान अध्यक्ष क्यूबा के फिल्म समीक्षक गुस्तावो अन्दूजार ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि काथलिक कलीसिया के अन्य संगठनों के साथ आज ज़रूरत है लोकधर्मियों को मीडिया और सम्प्रेष्ण के साधनों से जुड़ने की ताकि वे आधुनिक मीडिया के द्वारा वार्ता और मेल-मिलाप महत्व को लोगों तक पहुँचा सकें।

उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी कि यद्यपि सिगनिस और इसके जन्मदाता संगठनों ने पुरोहितों और धर्मसमाजियों के उत्साह पर इस संगठन का संचालन किया है फिर भी मूल रूप से सिगनिस एक लोकधर्मी संगठऩ ही है। इसके साथ सिगनिस को आरंभ करने का मूल लक्ष्य भी यही रहा है कि आम लोग इसमें सहभागी हों और सक्रिय होकर दुनिया के अन्य मीडियाकर्मियों के साथ मिलकर ख्रीस्तीय मूल्यों के लिये कार्य करें।
बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में अवस्थित सिगनिस मुख्यालय में 140 देशों के सद्स्य कलीसिया के लिये कार्य करते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.