2014-10-24 16:20:45

स्वास्थ्य सेवा की प्रेरिताई के लिए गठित परमधर्मपीठीय समिति का सम्मेलन


वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 24 अक्तूबर 2014 (वीआर सेदोक)꞉ स्वास्थ्य सेवा की प्रेरिताई के लिए गठित परमधर्मपीठीय समिति का 29 वाँ सम्मेलन शुक्रवार 24 अक्तूबर को रोम में सम्पन्न हुई।
सम्मेलन की विषय वस्तु थी, ″आत्मकेंद्रित स्पेक्ट्रम विकार से पीड़ित व्यक्ति में आशा का संचार करना।″
स्वास्थ्य सेवा की प्रेरिताई के लिए गठित परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष मोन्सिन्योर ज़िगमंट ज़िमोस्की ने कहा, ″29 वाँ अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के आयोजन का हमारा उद्देश्य है आत्मकेंद्रण की बीमारी की चुनौतियों का सामना तथा चिकित्सा सेवा, औषधि, परिवार तथा शिक्षा की प्रेरिताई को बढ़ावा देना है।″
विदित हो कि परम्परा के अनुसार स्वास्थ्य सेवा की प्रेरिताई के लिए गठित परमधर्मपीठीय समिति की वार्षिक बैठक में विभिन्न धार्मिक तथा सामाजिक-सांस्कृतिक सच्चाईयों को प्रस्तुत किया जाता है। इस सभा का मुख्य उद्देश्य अनुसंधान, निदान और उपचार के क्षेत्र में उन्नत परिणाम साबित करना तथा खासकर, उन लोगों की मदद करना जो मानसिक विकास के रोग से पीड़ित हैं और जो उनकी देखभाल करते हैं।
ज्ञात हो कि यह प्रथम अवसर है जब मानसिक विकार सेवा की जटिल वास्तविकता को अंतरराष्ट्रीय आयाम में संत पापा ने पहचान दी है।








All the contents on this site are copyrighted ©.