2014-10-23 15:41:20

संत पापा ने ग्रेनेडा के प्रधानमंत्री से मुलाकात की


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 23 अक्टूबर 2014 (वीआर सेदोक)꞉ संत पापा फ्राँसिस ने बृहस्पतिवार 23 अक्तूबर को, वाटिकन स्थित प्रेरितिक प्रसाद में ग्रेनेडा के प्रधानमंत्री कीथ मिशेल से मुलाकात की।
वाटिकन सूत्रों के अनुसार दोनों के बीच मुलाकात सौहार्दपूर्ण रही।

मुलाकात में कई विषयों पर चर्चा हुई जिसमें ग्रेनेडा एवं परमधर्मपीठ के बीच संबंध पर बात-चीत प्रमुख थी। प्रधानमंत्री कीथ मिशेल ने सार्वजनिक हित तथा राष्ट्र में विकास को प्रोत्साहन देने हेतु कलीसिया द्वारा शिक्षा, समाज सेवा तथा चारिटी के क्षेत्रों में कलीसिया के सहयोग की सराहना की तथा देश में ख़ास कर, युवाओं के विकास हेतु चुनौतियों का सामना करने में सहयोग की अपील की।

संत पापा से मुलाकात के पश्चात् ग्रेनेडा के प्रधानमंत्री कीथ मिशेल वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो परोलिन से भी मुलाकात की।








All the contents on this site are copyrighted ©.