2014-10-22 12:16:05

कोचीः केरल में कलीसियाई विधान पर वार्षिक सम्मेलन


कोची, बुधवार सन् 2014 (ऊका समाचार): केरल के पाला नगर में सोमवार को कैनन लॉ सोसायटी अर्थात् कलीसियाई विधान समाज का वार्षिक सम्मेलन शुरु हुआ जिसमें सम्पूर्ण भारत से 200 विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं।

24 अक्टूबर तक चलनेवाले पाँच दिवसीय सम्मेलन का उदघाटन केरल के वित्त मंत्री के. एम. माणि ने किया।

पाला के धर्माध्यक्ष मार जोसफ कालारंगत्त ने सम्मेलन के पहले सत्र का नेतृत्व किया जिसमें राष्ट्रीय अल्पसंख्यक सदस्य सिरियाक थॉमस तथा महाधर्माध्यक्ष त्रिस्सूर मार एन्ड्रूज़ थाज़ात भी उपस्थित थे।

भारतीय कैनन लॉ सोसायटी की स्थापना मुम्बई में सन् 1985 में की गई थी जिसमें कलीसियाई विधान पर चर्चाएँ आयोजित की जाती हैं तथा कलीसिया के प्रशासनिक मामलों पर विचार विमर्श किया जाता है। लैटिन काथलिक, सिरो-मलाबार काथलिक तथा सिरो-मलंकार काथलिक कलीसियाओं के विशेषज्ञ कैनन लॉ सोसायटी के सदस्य हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.