2014-10-17 15:21:29

ख्रीस्त-केन्द्रित परिवार बनाये जाने का आह्वान


वाटिकन सिटी, शुक्रवार 17 अक्तूबर, 2014 (सेदोक,वीआर) वाटिकन सिटी में परिवार विषय पर आयोजित धर्माध्यक्षों की विशेष महासभा के दूसरे और अंतिम सप्ताह के अन्त में प्रतिनिधियों ने विभिन्न छोटे दलों में कार्य करते हुए जो रिपोर्ट प्रस्तुत किया उसमें ख्रीस्त-केन्द्रित परिवार पर बल दिया गया।
विदित हो कि महासभा में बहस्पतिवार 16 अक्तूबर को फ्रेंच भाषा के दो, अंग्रेजी के तीन, इतालवी के तीन और स्पानी भाषा के दो दलों ने आपसी आदान-प्रदान का विवरण प्रस्तुत किया।
रिपोर्ट में जिन बातों की चर्चा की गयी उसमें परिवार संबंधी अन्य बातों के अलावा

गोद लेने, जैव प्रौद्योगिकी और इंटरनेट के माध्यम से संस्कृति का प्रसार करने आदि विषयों को भी प्रमुखता दी गयी है।
विभिन्न लघु दलों में कार्य करते हुए प्रतिनिधियों ने परिवार के पक्ष में नीतियाँ बनाये जाने, वृद्धों की उचित देख-रेख करने और बिल्कुल तंगहाली में जीवन व्यतीत करने वाले लोगों की ओर भी ध्यान खींचने के लिये विचार व्यक्त किया।

विशेष धर्मसभा ने अपनी समाप्ति की ओर बढ़ते हुए देह व्यापार, बालश्रम, नाबालिकों का यौन- शोषण और नारी जननांग विकृति जैसी समस्याओं पर विचार किया गया।

परिवार की समस्याओं की ओर सभा का ध्यान खींचने के अलावे प्रतिनिधियों ने सुसमाचार प्रचार में परिवार के योगदान की चर्चा की और कहा कि प्रत्येक ख्रीस्तीय परिवार का दायित्व है कि वह ख्रीस्तीय विश्वास का प्रचार करे।











All the contents on this site are copyrighted ©.