2014-10-16 15:40:40

सिनॉड के दलों द्वारा ‘परिवार’के विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श जारी


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 16 अक्तूबर 2014 (वीआर सेदोक)꞉ रोम में, विश्व धर्माध्यक्षीय धर्मसभा के द्वितीय सप्ताह, धर्माध्यक्षों ने विभिन्न भाषा के छोटे दलों में विभक्त होकर ‘परिवार’ के विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श जारी रखा।

बुधवार 15 अक्टूबर को वाटिकन प्रवक्ता जेस्विट फादर फेदरिको लोम्बारदी ने अमेरिकी कैथोलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष जोसेफ कूज़, स्पानी कार्डिनल लुईस मरर्टिनेज सिस्टेक तथा इताली धर्माध्यक्ष रिनो फिसीकेल्ला की अध्यक्षता में बने दलों में भाग लिया।

उन्होंने एक प्रेस विज्ञाप्ति जारी करते हुए कहा कि कई धर्माध्यक्षों ने जानकारी दी है कि सिनॉड में वे विभिन्न दलों में बंट कर परिवार तथा रिश्तों की कठिनाईयों के समाधान पर प्रयास कर रहे हैं।
प्रेस विज्ञाप्ति में तीन प्रमुख प्रवक्ताओं ने अपने विचार रखे। उन्होंने कहा, ″एकता, भाईचारा तथा प्रेरितिक सहानुभूति की भावनाओं पर विचार करना भाषागत विभक्त 10 दलों का मुख्य मुद्दा है।″

उन्होंने बतलाया कि एक दल में धर्माध्यक्ष, धर्मसमाजी तथा लोकधर्मी विशेषज्ञ एवं आठ अन्य ख्रीस्तीय समुदायों के प्रतिनिधि शामिल हैं। उन्होंने बतलाया कि दलों ने विचार किया कि इस बदलते परिवेश में कलीसिया किस प्रकार पारिवारिक मूल्यों को उत्तम रीति से उजागर करने में अपना योग दान दे सकती है।

उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा, ″हम आशा करते हैं कि हमारा योगदान प्रेरितिक दस्तावेज़ में सुधार लाने में कामयाब हो पायेगा।″

महाधर्माध्यक्ष कूज़ ने पत्रकारों को बतलाया कि अंग्रेजी भाषी दल तीन प्रमुख क्षेत्रों में सुधार लाना चाहते हैं।
पहला, त्याग और पारिवारिक स्नेह के महत्वपूर्ण साक्ष्य पर जोर देना। दूसरा, हमारे वचनों में स्वीकार्य भाव हो तथा यह हृदय से उत्पन्न हो और तीसरा, हमारी प्रेरितिक पहुँच सुसमाचार के वचनों और कलीसिया की शिक्षा पर आधारित हो।″

महाधर्माध्यक्ष फिसीकेल्ला ने कहा कि इताली दल आशा करता है कि कलीसिया विवाह की धर्मविधि पद्धति में स्पष्टीकरण लाये तथा इसमें किसी तरह का भेद भाव न किया जाए। उन्होंने दूसरे मुद्दे के बार में बतलाते हुए कहा कि कई परिवार जो पुत्रहीन होने के कारण बच्चों को गोद लेना चाहते हैं यह उनके प्यार को दर्शाता है जिसे कलीसिया अनदेखा न करें।








All the contents on this site are copyrighted ©.