2014-10-16 15:54:12

ख्रीस्तीय-मुसलमान नेताओं के बीच वार्ता मज़बूत करने का अवसर


अम्बोन, बृहस्पतिवार, 16 अक्तूबर 2014 (एशियान्यूज़)꞉ इण्डोनेशिया के अम्बोन प्रांत में संत फ्राँसिस जेवियर की प्रतिमा के प्रतिस्थापन समारोह में इंडोनेशिया के परमधर्मपीठीय राजदूत मोन्सिन्योर अंतोनियो ग्वीदो फिलीपात्सी, धर्माध्यक्ष पेत्रुस कनिसियुस मंदागी तथा सैंकड़ों पुरोहित, धर्मबहनें एवं लोकधर्मियों ने भाग लिया। इस उद्घाटन समारोह में मोलुकास के राज्यपाल भी शारीक हुए जो एक मुसलमान हैं।

एशियान्यूज़ के अनुसार अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह में आयोजित यह समारोह, ख्रीस्तीय एवं मुसलमान नेताओं के बीच वार्ता तथा संबंध को मज़बूत करने का एक सुनहरा अवसर था जो कि लम्बे समय से सांप्रदायिक हिंसा का स्थल रहा है।

संत फाँसिस की प्रतीमा स्पानी जेस्विट पुरोहितों के मिशन की यादगारी में ग्रेट हातिव के करीब 10 किलो मीटर की दूरी पर अम्बोन में स्थापित की गयी है।
प्रतिस्थापन समारोह में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए राज्यपाल असागाफ ने धर्मप्रांत तथा इंडोनेशिया के धर्मप्रांतीय पुरोहितों का संगठन को राष्ट्रीय सम्मेलन हेतु चयन करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।

उन्होंने कहा, ″यह सभी लोगों को एक साथ लाने का एक महान अवसर है, ख़ासकर अंतरधार्मिक वार्ता में संलग्न लोगों को जिससे कि नैतिक मूल्यों का प्रसार हो सके तथा एक-दूसरे को सहन करने हेतु प्रोत्साहन मिले।″

राज्यपाल ने कहा कि विविधता एक आशीर्वाद है जिसे बनाये रखा जाना चाहिए।








All the contents on this site are copyrighted ©.