2014-10-16 15:42:30

काथलिक स्कूल एवं कॉलेज को सर्वोत्कृष्ट स्कूल का सम्मान


बंगलादेश, बृहस्पतिवार, 16 अक्तूबर 2014 (एशियान्यूज़)꞉ बंगलादेश की शिक्षामंत्री ने दीनाजपुर जिला स्थित काथलिक स्कूल एवं कॉलेज को सर्वोत्कृष्ट स्कूल के सम्मान से सम्मानित किया।
सम्मान समारोह मंगलवार 14 अक्तूबर को सम्पन्न हुआ जिसमें उन्हें एक लाख टका भेंट किये गये।

उप जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा, ″संत फिलीप्स उच्च विद्यालय एवं कॉलेज काथलिक मिशनरियों द्वारा संचालित संस्था है। यहाँ के शिक्षक कर्मठ हैं जिसके कारण संस्था ने सार्वजनिक परीक्षा में शत् प्रतिशत रिजल्ट प्राप्त किया है।″

उन्होंने कहा कि संस्था न केवल अकादमिक शिक्षा प्रदान करती किन्तु नैतिक एवं आध्यात्मिक बातों की जानकारी भी उपलब्ध कराती है जो उनके आदर्श व्यक्ति बनने क लिए में आवश्यक है।
संत फिलीप उच्च विद्यालय तथा कॉलेज में लगभग 3,250 विद्यार्थी पढ़ते हैं तथा 100 शिक्षक कार्यरत हैं।
स्कूल के अध्यक्ष ब्रदर निर्मोल एफ. गोमेस सी एस सी ने एशियान्यूज़ से कहा, ″हमारी इस सफलता के लिए मैं न केवल सरकारी अधिकारियों को धन्यवाद देता हूँ किन्तु सभी शिक्षकों, अभिभावकों तथा विद्यार्थियों को भी धन्यवाद देता हूँ।″

विदित हो कि बंगलादेश में काथलिक कलीसिया द्वारा संचालित करीब 600 शिक्षण संस्थाएँ है तथा 10 कॉलेजों एवं एक विश्व विद्यालय भी उन्हीं के द्वारा संचालित हैं। इन स्कूलों एवं कॉलेजों में शिक्षा प्राप्त करने वाले 90 प्रतिशत विद्यार्थी ग़ैरख्रीस्तीय हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.