2014-10-14 11:31:53

वाटिकन सिटीः विश्व धर्माध्यक्षीय धर्मसभा में परिवार पर चिन्तन जारी


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 14 अक्टूबर सन् 2014 (सेदोक): वाटिकन में जारी विश्व धर्माध्यक्षीय धर्मसभा के आचार्यों ने मंगलवार 13 अक्टूबर के सत्र में परिवार के प्रति कलीसिया की उत्कंठा विषय पर चिन्तन किया।

धर्मसभा के वाचक कार्डिनल पीटर एरदो ने इस अवसर पर अब तक विचारित तथ्यों पर एक रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसमें परिवार के प्रति कलीसिया की उत्कंठा स्पष्टतः परिलक्षित हुई है। साथ ही मानव व्यक्ति के जीवन के हर क्षण में उसके साथ रहने की कलीसिया की क्षमता को भी प्रकाश में लाया गया है।

इस बात को भी रेखांकित किया गया है कि प्रेरितिक चुनौतियों के पीछे कई व्यक्ति हैं जो पीड़ित हैं इसलिये प्रेरितिक कार्यों में संलग्न पुरोहितों से आग्रह किया गया है कि वे लोगों की आलोचना के करने के लिये उत्सुक न रहें बल्कि उस चरवाहे की तरह काम करें जो अपने चारागाह के लिये जीवन अर्पित करने को भी तैयार रहता है।

एक अन्य तथ्य जिसकी ओर ध्यान आकर्षित कराया गया वह यह कि हालांकि कलीसिया सबका, विशेषकर, कठिनाई में पड़े लोगों का स्वागत करने हेतु वचनबद्ध है फिर भी उन परिवारों के बारे में भी चर्चा होनी चाहिये, उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया जाना चाहिये तथा उनका उत्साहवर्द्धन किया जाना चाहिये जो सुसमाचार के अनुकूल जीवन यापन करते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.