2014-10-08 15:11:50

8 अक्टूबर 2014


श्रोताओं के पत्र
पत्र –वाटिकन रेडियो टीम के सभी भाई- बहनों को मसीही नमस्कार।
मैं वाटिकन रेडियो का नियमित श्रोता हूँ। मुझे वाटिकन रेडियो पत्रिका भी बिना विलम्ब के नियमित एवं अधिक संख्या में मिलती है जिसे मैं स्वयं पढ़ती तथा दूसरों को भी बढ़ने देती हूँ। वाटिकन रेडियो प्रसारण को स्पष्ट एवं बिना किसी कठिनाई के सुनने के लिए मैं अपने रेडियो को निश्चित बैंड पर स्थिर रखती हूँ नियमित श्रोता होने के बावजूद विगत दो सालों से मैं पत्र लिखना बंद कर दी थी। इसी बीच सितम्बर 2014 को राँची में टीम के सदस्य फादर जस्टिन तिरकी से मेरी भेंट हुई और उन्होंने मुझे पुनः पत्र लिखकर अपने विचार प्रकट करने के लिए उत्साहित किया। फादर जस्टिन, आपको बहुत-बहुत धन्यवाद।
ललिता तिरकी, उर्सुलाइन बालिका उच्च विद्यालय, झारखंड के टोंगो।
पत्र 9.9.14
आज मंगलवार 9 सितम्बर को हर साल की तरह, हमारे मॉरीशस के ईसाई भाई बहनें जैक देजिरे लावाल की जयंती मनाते हैं। आज उनकी १५० वीं जयंती हैं। उन्होंने अपना सारा जीवन ग़रीबों की सेवा में निछावर किया है। उनकी समाधि पर पुष्प चढ़ाने, कल से ही लाखों लोग आ रहे हैं। उनके कब्र के पूर्ण निर्माण में हमारी सरकार ने दस लाख रूपये अनुदान दिए हैं। जैक देजिरे लावाल एक डॉक्टर थे। वे फ्रांस देश से यहाँ आये थे। यहाँ के सभी गिरजाघरों में कल से प्रार्थनाएं हो रही हैं।
विद्यानन्द राम दयाल, पियर्स मोरिसस।

पत्र- 1.10. 14
भारत के अंतरिक्ष विज्ञान के इतिहास में 24 सितम्बर 2014 की तारीख एक ऐसे युगांतकारी ऐतिहासिक घटना के साक्षी के रुप में दर्ज हो गई है, जो विश्व स्तर पर एक सौ पचीस करोड़ की आबादी वाले देश के लिए शाश्वत गौरव और आत्मसम्मान का विषय बन चुका है। भारत के लिए यह सफलता और भी ऐतिहासिक हो जाती है, क्योंकि भारत संपूर्ण विश्व मेँ ऐसा चौथा और एशिया का पहला देश बन गया है, जो मंगल ग्रह पर अपने मिशन को भेजने मेँ सफल हुआ है। महत्वपूर्ण बात यह है कि इस मंगलयान के साथ एक मीथेन सेँसर भी लगा हुआ है, जो इस ग्रह पर जल की उपलब्धता के साथ वायुमंडल की उस प्रकृति का भी पता लगाएगा, जो आनेवाले दशकों मेँ मंगल ग्रह पर जीवन की संभावना के साथ बस्ती बसाने की योजना को मूर्त रुप दे पाने मेँ सफल हो पाएगा। मंगल मिशन ने हमारे देश को गौरवान्वित किया है और इसके दूरगामी सुखद परिणाम मिलने की पूरी संभावना है। लेकिन साथ में अन्य समस्याओं के समाधान के प्रति हमेँ गंभीर बने रहना पड़ेगा। लिहाजा आज यह आवश्यक हो गया है कि मंगल ग्रह पर अपनी इस सफलता मेँ देश की मूलभूत समस्या जैसे भूखमरी, गरीबी तथा भ्रष्टाचार का स्थाई निदान भी खोजना होगा।
डॉ. हेमान्त कुमार, प्रियदर्शनी रेडियो लिस्नर्स क्लब, बिहार, भागलपुर।

पत्र चेतना जागरण कार्यक्रम में माईकेल होजेस द्वारा रचित नाटक औकात बहुत अच्छा लगा। आज गाँव देहात में लाखों युवक- युवतियाँ बेरोजगार हैं। इस नाटक को सुनकर उन्हें भी प्रेरणा मिलेगी। आपसे निवेदन है कि वाटिकन भारती पत्रिका संत पापा का फोटो, नये साल का कैलेंडर, समय सारणी मेरे पते पर भेजने की कृपा करें। मेरा निवेदन है राँची के क्षेत्रीय कार्यालय में सहयोग देने वाले भाई-बहनों से, कि मेरे नाम को सक्रिय श्रोताओं की सूची में डाल दें अगर एक दो महीना पत्र नहीं भी लिख पायी तो भी पत्रिका जरूर से जरूर भेजने की कृपा करें।
सुनिता कंडुलना, फुटकल टोली, कसमार, झारखंड, खूँटी।








All the contents on this site are copyrighted ©.