2014-10-07 11:27:27

नई दिल्लीः दिल्ली में लापता बच्चों पर तैयार की जायेगी रिपोर्ट


नई दिल्ली, मंगलवार 07 अक्तूबर सन् 2014 (ऊका समाचार): बच्चों के अधिकारों की रक्षा हेतु गठित देहली आयोग (डीसीपीसीआर) आगामी माह के अन्त तक लापता बच्चों पर एक रिपोर्ट तैयार करेगा।

आयोग के अध्यक्ष अरुण माथुर ने आयएएनएस समाचार से कहा, "हम लापता बच्चों पर एक रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं जो नवम्बर माह के अन्त तक प्रकाशित कर दी जायेगी।"

श्री माथुर का कहना था कि रिपोर्ट का लक्ष्य लापता बच्चों पर पुलिस द्वारा जारी जाँच पड़ताल की जानकारी प्राप्त करना है जिसके लिये आयोग ने "खोज" शीर्षक से एक योजना का सूत्रपात किया है।

उन्होंने कहा कि देहली के 102 बाल आश्रमों को निर्देश दिया गया है कि वे वहाँ जीवन यापन करनेवाले बच्चों का विवरण आयोग के सिपुर्द करें ताकि लापता बच्चों का पता लगाने में मदद मिले।

बताया जाता है कि देहली में प्रतिदिन औसतन 18 बच्चे लापता हो जाते हैं जिनमें से चार का कभी भी पता नहीं लगता। देहली पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सन् 2013 में पहली जनवरी से 31 दिसम्बर तक 6,494 बच्चे लापता हुए हैं जिनमें 53 प्रतिशत बालिकाएँ हैं।










All the contents on this site are copyrighted ©.