2014-10-06 15:18:19

दिल से बोलें, विनम्र होकर सुनें


वाटिकन सिटी, सोमवार 6 अक्तूबर, 2014 (सेदोक,वीआर) संत पापा फ्राँसिस ने वाटिकन में परिवार विषय पर आयोजित धर्माध्यक्षों की विशेष सभा उद्घाटन करते हुए कहा कि उपस्थित प्रतिनिधियों से कहा, " दिल खोल कर बोलें और विनम्र होकर सुनें।"

संत पापा ने कहा कि विशेष सिनॉद एक ऐसा समय है जब व्यक्ति शांत होकर ‘कुम पियेतरो एत सुब पियेतरो’ अर्थात संत पेत्रुस के साथ और उनके निर्देश पर चलता है। संत पापा की उपस्थित इस बात की गारंटी या आश्वासन है कि कलीसिया के सब लोग और हमारा विश्वास सुरक्षित है।

संत पापा ने विशेष सभा को याद दिलाया कि कुछ प्रतिनिधियों कहा था कि सम्मान के कारण वे संत पापा की उपस्थिति में सब बातें नहीं बोल पाते हैं। संत पापा ने कहा कि ऐसा मनोभाव सहभागिता नहीं है। प्रतिनिधि वे सबकुछ निर्भीक हो बोलें जो ईश्वर कहने के प्रेरित करे और ससम्मान बोलें।

संत पापा ने धर्माध्यक्षीय विशेष सभा को संबोधित करते हुए उन कार्डिनलों, धर्माध्यक्षों तथा विभिन्न आयोगों के सदस्यों के प्रति भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने विशेष सिनॉद की तैयारी में अपना योगदान दिया।

संत पापा ने सिनॉद के महासचिव कार्डिनल लोरेन्जो बाल्दीसेरीस सह-सचिव फाबियो फाबेने, धर्माध्यक्षीय समितियों तथा उनके साथ कार्य करने वाले लेखकों, वक्ताओं, अनुवादकों और विभिन्न विभागों को सचिवों को उनके योगदान के लिये धन्यवाद दिया।
संत पापा ने प्रार्थना की कि नाज़रेथ के पवित्र परिवार के येसु सबको पवित्र आत्मा से आलोकित करे ताकि पूरी कलीसिया अपने दिल को खुला रखे तथा कल्पना से परे और मानवीय रूप असंभव बातों में पिता ईश्वर की इच्छा का पालन कर सके।








All the contents on this site are copyrighted ©.