2014-09-30 11:55:46

हांगकांग: सरकार लोगों के बारे में सोचे, कार्डिनल टॉन्ग


हांगकांग, मंगलवार, 30 सितम्बर सन् 2014 (एशियान्यूज़): हांगकांग के काथलिक धर्माधिपति कार्डिनल जॉन टॉन्ग हॉन ने हांगकांग की सरकार से अपील की है कि वह लोगों की आवाज़ सुने तथा लोगों के हितों के बारें में सोचे।

हांगकांग में प्रजातंत्रवाद के हज़ारों समर्थक घर लौट जाने की पुलिस की अपील के बावजूद सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि हांगकांग में 2017 में होने वाले चुनाव पूरी तरह लोकतांत्रिक तरीके से कराए जायें जबकि चीन की सरकार ने इसमें कुछ पाबंदियाँ लगा दी हैं। प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस लाठी चार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल कर चुकी है तथा कई लोगों को गिरफ़्तार भी किया गया है।

चीन की सरकार इन प्रदर्शनों को ग़ैरकानूनी बता रही है।

अमरीका और ब्रिटेन ने हांग कांग के जन प्रदर्शनों का समर्थन किया है तथा अधिकारियों से संयम बरतने का आग्रह किया है। ये देश कानून दायरे में रहकर शांतिपूर्ण तरीके से एकत्र होने एवं अपने विचार अभिव्यक्त करने की स्वतंत्रता की पैरवी कर रहे हैं जबकि चीन का कहना है कि हांग कांग चीन का आन्तरिक मामला है जिसमें किसी अन्य देश को दखल देने का अधिकार नहीं है।

रविवार को प्रदर्शनकारियों एवं पुलिस के बीच हुई हिंसक झड़पों के बाद हांग कांग के कार्डिनल टॉन्ग ने एक अपील जारी कर सरकार का आह्वान किया कि वह नागरिकों की बात सुनें तथा बल प्रयोग में संयम बरते।

ग़ौरतलब है कि प्रदर्शनकारियों में हांगकांग के सेवानिवृत्ति कार्डिनल जोसफ ज़ेन भी शामिल हैं जिन्होंने प्रदर्शनकारियों के साथ कई स्थलों पर प्रार्थना भी अर्पित की।








All the contents on this site are copyrighted ©.