2014-09-30 11:44:01

वाटिकन सिटीः यूनाईटेड बाईबिल सोसायटीज़ के प्रति सन्त पापा का आभार


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 30 सितम्बर सन् 2014 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस ने पवित्र धर्मग्रन्थ बाईबिल के प्रचार प्रसार में संलग्न यूनाईटेड बाईबिल सोसायटीज़ के धैर्यवान, चौकस, भ्रातृत्व भाव में सम्पादित सक्षम एवं निष्ठावान कार्य के लिये गहन आभार व्यक्त किया है।

सोमवार को वाटिकन में यूनाईटेड बाईबिल सोसायटीज़ के अधिकारियों ने सन्त पापा फ्राँसिस से मुलाकात की थी। बाईबिल सोसायटी के अधिकारी बाईबिल के नये इताली संस्करण के विमोचन के लिये विगत दिनों रोम में थे।

अपने प्रभाषण में सन्त पापा फ्राँसिस ने आशा व्यक्त की कि "विश्व के समस्त ख्रीस्तीय धर्मानुयायी ईश वचन का पाठ कर प्रभु येसु ख्रीस्त द्वारा सिखाये गये उदात्त् विज्ञान का ज्ञान पाने में सक्षम बन सकेंगे क्योंकि पवित्र धर्मग्रन्थ आत्मा का पोषक एवं हमारे आध्यात्मिक जीवन का निर्मल एवं अनन्त स्रोत है।" फिलिप्प्यों को प्रेषित सन्त पौल के पत्र को उद्धृत कर सन्त पापा ने कहाः "प्रभु येसु मसीह को जानना सर्वश्रेष्ठ लाभ है और इस ज्ञान की तुलना में हर वस्तु हानिकर है।"

यूनाइटेड बाबाईबिल सोसायटीज़ 200 से अधिक देशों एवं क्षेत्रों में सक्रिय 146 बाइबिल सोसायटी का संगठन है। बाईबिल धर्मग्रन्थ का अनुवाद, प्रकाशन एवं वितरण इसका कार्य है। इसके अतिरिक्त यूनाईटेड बाईबिल सोसायटीज़ जन कल्याण कार्यों में भी संलग्न है जैसे साक्षरता, एड्स निवारण तथा आपदा राहत आदि। बाईबिल के प्रचार-प्रसार हेतु गठित यह संगठन विश्व की विभिन्न कलीसियाओं के साथ मिलकर काम करता है और साथ ही अनेक अन्तररराष्ट्रीय ग़ैरसरकारी संस्थाओं के साथ भी सहयोग करता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.