2014-09-29 15:42:30

सेवानिवृत्त संत पापा वृद्धों के लिये आयोजित यूखरिस्तीय बलिदान में शामिल


वाटिकन सिटी, सोमवार 29 सितंबर, 2014 (सीएनए) वाटिकन सिटी के संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में 28 सितंबर को विश्व के वृद्धों के लिये आयोजित यूखरिस्तीय बलिदान में ससम्मान सेवानिवृत्त संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने भी हिस्सा लिया।

संत पापा फ्राँसिस ने पूर्व संत पापा का अभिवादन करते हुए कहा कि वे ‘दादाओं के दादा’ हैं। " मैने बार-बार कहा है कि वाटिकन के समारोह में पूर्व संत पापा की उपस्थिति मुझे अपार आनन्द से भर देता है क्योंकि हमारे परिवार में प्रज्ञा से पूर्ण एक दादा हैं। मैं उनके प्रति आभारी हूँ।"

संत पापा फ्राँसिस की अध्यक्षता में सम्पन्न यूखरिस्तीय बलिदान में 50 हज़ार वृद्धों ने हिस्सा लिया

संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में बुजूर्गों के लिये आयोजित इस समारोह में एक विशेष बात देखी गयी वह थी, येसु का मंदिर में समर्पण की तस्वीर जिसे वेदी के बगल में रखा गया था। इस चित्र में संत जोसेफ और माता मरियम तथा बालक येसु के अलावा बुजूर्ग नबियों सहित सिमेओन और अन्ना को भी दिखाया गया है।

विदित हो कि अगले सप्ताह ‘परिवार’ विषय पर आरंभ होनेवाली धर्माध्यक्षों की विशेष सभा में भी इस तस्वीर को वेदी की बगल में स्थान दिया जायेगा।

इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए संत पापा ने उन ख्रीस्तीयों की विशेष याद की जो इरबिल और ईराक से जान बचाकर भाग आये थे। उन्होंने कहा कि उनकी उपस्थिति कलीसिया के लिये एक विशेष वरदान है।

संत पापा ने कहा कि जिस प्रकार बच्चों के विरुद्ध हिंसा अमानवीय है उसी प्रकार वृद्धों के विरुद्ध हिंसा भी अमानुषिक है।

उन्होंने कहा कि वृद्धों का विश्वास उन वृक्षों के समान है जो हमेशा अपना फल दूसरों को देते रहते है। वृद्धावस्था एक ऐसे वरदान का समय है जब ईश्वर हमारे विश्वास को नया कर देते हैं और हमें आमंत्रित करते है कि हम विश्वास की रक्षा करें और दूसरों को भी विश्वास के वरदान को बाँटें।











All the contents on this site are copyrighted ©.