2014-09-29 12:29:03

वाटिकन सिटीः विश्व सम्प्रेषण दिवस हेतु सन्त पापा के सन्देश का विषय प्रकाशित


वाटिकन सिटी, 29 सितम्बर सन् 2014 (सेदोक): वाटिकन ने सोमवार, 29 सितम्बर को, 49 वें विश्व सम्प्रेषण दिवस के लिये सन्त पापा फ्राँसिस के सन्देश के विषय की प्रकाशना कर दी।

49 वाँ विश्व सम्प्रेषण दिवस 17 मई 2015 को मनाया जायेगा।

विश्व सम्प्रेषण दिवस 2015 के उपलक्ष्य में लिखे सन्त पापा के सन्देश का विषय हैः "प्रेम के वरदान से परिपूरित साक्षात्कार के प्राधिकृत स्थल परिवार का प्रसार।"

वाटिकन द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि दैनिक समाचार हमें परिवार के समक्ष प्रस्तुत कठिनाइयों से रुबरू कराते हैं। प्रायः सांस्कृतिक परिवर्तन हमें यह समझने में मदद नहीं देते कि समाज के लिये परिवार कितना अच्छा और भला है।

परिवार पर प्रकाशित सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय के विश्व पत्र "फामिलियारिस कॉनसोरसियो" को उद्धृत कर कहा गया कि "परिवार के सदस्यों के बीच सम्बन्ध स्वेच्छा से देने के नियम से प्रेरित रहते हैं। परिवार के प्रत्येक सदस्य की प्रतिष्ठा के सम्मान को आधार मानकर स्वेच्छा का यह नियम हार्दिक स्वीकृति, साक्षात्कार, सम्वाद, निःस्वार्थ उपलभ्यता, उदार सेवा तथा गहन एकात्मता का रूप ले लेता है।"

विज्ञप्ति में प्रश्न किया गयाः "आज हम द्रवित एवं भ्रमित लोगों से कैसे कह सकते हैं कि एक स्त्री और एक पुरुष के बीच प्रेम अच्छी बात है? यह जानने में बच्चों की हम कैसे हम मदद कर सकते हैं कि वे एक अनमोल वरदान हैं? द्रवित, घायल एवं निराश लोगों को प्रेम की पुनर्खोज कैसे कराई जा सकती है? किस प्रकार हम लोगों को बतायें कि परिवार ही वह प्राधिकृत स्थल है जहाँ जीवन के सौन्दर्य, आनन्द एवं प्रेम के वरदान का अनुभव प्राप्त किया जा सकता है? परिवार ही वह स्थल है जहाँ क्षमा एवं सान्त्वना प्राप्त की जा सकती है?"

विज्ञप्ति में कहा गया कि कलीसिया को यह दर्शाना सीखना होगा कि परिवार एक सुन्दर एवं भला वरदान है क्योंकि यह जीवन का द्वार खोलता है।

द्वितीय वाटिकन महासभा के आदेश पर कलीसिया ने विश्व सम्प्रेषण दिवस की स्थापना की थी जो विश्वव्यापी स्तर पर, विश्व के विभिन्न देशों में, पेन्तेकॉस्त महापर्व के पूर्व पड़नेवाले रविवार को मनाया जाता है। सन् 2015 में यह दिवस रविवार, 17 मई को मनाया जायेगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.