2014-09-25 16:46:50

स्थानीय एवं अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद के मूल कारण का पता लगाना आवश्यक


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 25 सितम्बर 2014 (वीआर अंग्रेजी)꞉ वाटिकन के राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो परोलिन ने 25 सितम्बर को, संयुक्त राष्ट्रसंघ की 69 वीं महासभा सम्मेलन में भाग ले रहे प्रतिनिधियों से अपील की कि वे अंतरराष्ट्रीय शांति स्थापना और सुरक्षा के ख़तरे से बचने हेतु महासभा में आतंकवाद से लड़ने के लिए विश्व स्तरीय सहयोग पर खुलकर बहस करें तथा आतंकवाद के मूल कारणों पर विचार करें।

हिंसक अतिवादियों द्वारा आतंकवाद की अमानवीय करतूतों की कड़ी निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि यह आतंकवाद सामाजिक और सांस्कृतिक घटक को चुनौती दे रहा है। समाज में ग़रीब, विस्थापित एवं उपेक्षित महसूस करने वाले परिवारों के युवा आतंकवादी संगठनों में शामिल होने के लिए विदेश की ओर बढ़ रहे हैं।

उन्होंने कहा है कि देश के नागरिकों को आतंकवादी संगठनों की ओर बढ़ने से रोकने हेतु उस समाज की सरकार को, उसे रोकने का उपाय करना चाहिए। उन्हें समुदाय की समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए तथा उनकी सामाजिक स्तर में सुधार हेतु पहल करना चाहिए।

कार्डिनल परोलिन ने विश्वासियों से भी अनुरोध की कि हिंसा के लिए विश्वास से अलग होने वालों के प्रति उनकी बड़ी ज़िम्मेदारी है।








All the contents on this site are copyrighted ©.