2014-09-24 12:13:07

वाटिकन सिटीः सन्त पापा ने की घाना के धर्माध्यक्षों से मुलाकात, एबोला उन्मूलन हेतु प्रार्थना


वाटिकन सिटी, 24 सितम्बर सन् 2014 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस ने मंगलवार को वाटिकन में घाना के काथलिक धर्माध्यक्षों से मुलाकात कर पश्चिमी अफ्रीका के देशों में फैली एबोला महामारी के प्रकोप से प्रभावित लोगों के लिये प्रार्थना की।

घाना के काथलिक धर्माध्यक्ष सन्त पापा के साथ अपनी पंचवर्षीय पारम्परिक मुलाकात के लिये रोम में हैं।

घाना के धर्माध्यक्षों को दिये अपने लिखित सन्देश में सन्त पापा फ्राँसिस ने एबोला महामारी से पीड़ित एवं प्रभावित लोगों को याद किया। उन्होंने कहाः "मैं विशेष रूप कलीसिया की स्वास्थ्य प्रेरिताई के महत्व के बारे में सोच रहा हूँ। केवल घाना में ही नहीं अपितु समस्त पश्चिमी अफ्रीका में जहाँ लोग एबोला महामारी के प्रकोप से पीड़ित हैं।"

उन्होंने कहाः "इस महामारी के कारण मृत्यु के शिकार हुए सब लोगों की आत्माओं की शांति के लिये मैं प्रार्थना करता हूँ। इनमें वे पुरोहित, धर्मबहनें तथा कलीसियाई स्वास्थ्यकर्त्ता भी शामिल हैं जो बीमारों की सेवा करते हुए एबोला महामारी से संक्रमित हो गये थे। प्रभु ईश्वर उस क्षेत्र में कार्यरत सभी स्वास्थ्य कर्मियों को शक्ति एवं सम्बल प्रदान करें तथा इस त्रासदी का अन्त करें।"

विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा हाल में प्रकाशित आँकड़ों के अनुसार अफ्रीका में अब तक 6,185 व्यक्तियों में एबोला महामारी से संक्रमित होने की बात सामने आई हैं जबकि 2,909 व्यक्ति इस महामारी से मर चुके हैं। इनमें लगभग 240 स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.