2014-09-23 11:53:01

कोचीः सन्त घोषणा के लिये धर्माध्यक्षों ने की आधिकारिक शिष्ठमण्डल की मांग


कोची, मंगलवार, 23 सितम्बर सन् 2014 (ऊका समाचार): केरल के काथलिक धर्माध्यक्षों ने केन्द्रीय तथा राज्य सरकार से केरल के दो काथलिकों की सन्त घोषणा समारोह के लिये आधाकारिक प्रतिनिधिमण्डल प्रेषित किये जाने की मांग का निर्णय लिया है।

वाटिकन में, 23 नवम्बर के लिये निर्धारित फादर कूरियाकोज़ चवारा तथा सिस्टर यूफ्रासिया की सन्त घोषणा के लिये केरल के काथलिक धर्माध्यक्ष भारत से आधिकारिक प्रतिनिधिमण्डल भेजे जाने का निवेदन कर रहे हैं।

केरल की काथलिक धर्माध्यक्षीय समिति के उपाध्यक्ष फादर वरगीज़ वाल्लीकट्टू ने कहा, "हमने सरकार से प्रतिनिधिमण्डल भेजने का निवेदन किया है। तथापि, केरल काथलिक धर्माध्यक्षीय समिति ने इसके लिये किसी का नामांकन नहीं किया है। हमारी आशा है कि सरकार हमारा निवेदन स्वीकार करेगी।"

ऊका समाचार के अनुसार केरल से लगभग डेढ़ हज़ार लोग सन्त घोषणा समारोह में भाग लेने के लिये रोम पहुँच रहे हैं।

फादर कूरिया कोज़ एक समाज सुधारक, प्रकाशक, बुद्धिजीवी एवं शिक्षक थे। वे निष्कंलक माँ को समर्पित कारमेलाईट धर्मसमाज (सीएमआई) के संस्थापक भी है। आपका जन्म केरल के आलापूज़ा में सन् 1805 ई. में तथा निधन कोची में सन् 1871 ई. में हो गया था। जबकि, धर्मबहन मदर यूफ्रासिया धन्य चवारा द्वारा स्थापित मदर ऑफ कारमेल धर्मसंघ की धर्बहन थीं।








All the contents on this site are copyrighted ©.