2014-09-21 11:40:34

तिरानाः मदर तेरेसा हवाई अड्डे पर सन्त पापा फ्राँसिस का स्वागत


तिराना, रविवार, 21 सितम्बर सन् 2014 (सेदोक): तिराना स्थित मदर तेरेसा हवाई अड्डे पर रविवार को, अलबानियाई प्रधान मंत्री एडी रामा ने सम्पूर्ण राष्ट्र की ओर से विश्वव्यापी काथलिक कलीसिया के परमधर्मगुरु सन्त पापा फ्राँसिस का स्वागत किया। दो बच्चों ने गुलदस्ते अर्पित किये जिसके बाद सन्त पापा ने कुछेक उच्चाधिकारियों को वाटिकन के पदकों से सम्मानित किया।

मदर तेरेसा हवाई अड्डे से अलबानिया के राष्ट्रपति भवन तक जानेवाले 18 किलो मीटर लम्बे मार्ग के ओर छोर खड़े हज़ारों प्रशंसकों ने करतल ध्वनि एवं जयनारे लगाकर सन्त पापा का भावपूर्ण स्वागत किया।

अलबानिया के राष्ट्रपति बुजार निशानी ने राष्ट्रपति भवन में सन्त पापा का स्वागत किया। दोनों नेताओं के बीच औपचारिक मुलाकात हुई। गोपनीयता की परम्परा का पालन करते हुए बातचीत का विवरण प्रकाशित नहीं किया गया किन्तु वाटिकन के प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने बताया कि अलबानिया में काथलिक कलीसिया के योगदान पर विशेष ध्यान केन्द्रित किया गया और साथ ही विश्व पटल पर व्याप्त चिन्ताजनक स्थितियों पर भी बातचीत हुई। सन्त पापा ने अलबानिया के स्वर्ण ग्रन्थ पर कुछ वाक्य लिख हस्ताक्षर किये जिसका अनुवाद वाटिकन रेडियो के अलबानियाई प्रसारण के डॉन दाविद जुजाई ने किया।

राष्ट्रपति भवन में अलबानिया के शासनाधिकारियों तथा अलबानिया में सेवारत विश्व के विभिन्न राष्ट्रों के राजनयिकों को दिये सन्देश में सन्त पापा ने कहा कि मानवाधिकारों के प्रति सम्मान, धर्म पालन की स्वतंत्रता तथा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता राष्ट्र में आर्थिक एवं सामाजिक विकास हासिल करने की प्राथमिक शर्त है।








All the contents on this site are copyrighted ©.