2014-09-21 15:38:48

ख्रीस्त में अपने जीवन का निर्माण करें


तिराना, रविवार, 21 सितम्बर 2014 (वीआर सेदोक)꞉ तिराना स्थित मदर तेरेसा प्राँगण में समारोही पावन ख्रीस्तयाग के पश्चात् 21 सितम्बर को, संत पापा फ्राँसिस ने भक्त समुदाय के साथ देवदूत प्रार्थना का पाठ किया।

देवदूत प्रार्थना के पूर्व उन्होंने उपस्थित हजारों श्रद्धालुओं का अभिवादन किया।
उन्होंने कहा, ″मैं यहाँ उपस्थित आप सभी का अभिवादन करता हूँ विशेषकर, युवाओं का। मैं उनसे आग्रह करता हूँ कि वे येसु ख्रीस्त में अपने जीवन का निर्माण करें क्योंकि जो ख्रीस्त में जीवन निर्माण करता वह चट्टान पर अपने जीवन का निर्माण करता है।″

उन्होंने कहा कि येसु हमें पूरी तरह जानते हैं, हमारी गलतियाँ उन से छिपी नहीं है। जब हम पाप करते हैं तो वे हमें सज़ा नहीं देते बल्कि क्षमा प्रदान करते हुए कहते हैं जाओ और कभी पाप नहीं करना।

संत पापा ने युवाओं से कहा, ″प्रिय युवाओ, आप अल्बानिया की नयी पीढ़ी हैं, सुसमाचार की शक्ति एवं शहीदों के उदाहरणों द्वारा आप धन रूपी मूर्ति पूजा को ‘नहीं’ कहना जानते हैं। आप व्यक्तिवाद की गलत स्वतंत्रता का भी इन्कार करना जानते हैं।
आप बुरी अदतों एवं हिंसा का से दूर रहना जानते हैं आप यह भी जानते हैं कि मुलाकात की संस्कृति एवं एकजुटता को किस प्रकार ‘हाँ’ कहा जाता है। यह अत्यन्त सुन्दर है जिसको सच्चाई और भलाई से अलग नहीं किया जा सकता। आप उत्साहपूर्ण जीवन को ‘हाँ’ कहें तथा हर छोटी बात में ईमानदार रहे। इस प्रकार आप आदर्श अल्बानिया और आदर्श विश्व का निर्माण कर पायेंगे।

संत पापा ने कहा हम माता मरिया की ओर दृष्टि लगायें। मैं अल्बानिया की पूरी कलीसिया तथा सभी लोगों को उनके चरणों सिर्पुद करता हूँ। माता मरिया आपको ईश्वर के साथ आशा की दिशा में आगे बढ़ने में सहायता करें।








All the contents on this site are copyrighted ©.