2014-09-20 15:44:37

संत पापा ने अर्मेनिया के राष्ट्रपति से मुलाकात की


वाटिकन सिटी, शनिवार, 20 सितम्बर 2014 (वीआर अंग्रेजी)꞉ वाटिकन स्थित प्रेरितिक प्रसाद में संत पापा फ्राँसिस ने शुक्रवार 20 सितम्बर को अर्मेनिया के राष्ट्रपति सेरज़ सर्गस्यान से मुलाकात की।
वाटिकन राज्य सचिव की अभिव्यक्ति अनुसार मुलाकात सौहार्दपूर्ण रही जिसमें उन्होंने विकास तथा दोनों पक्षों के बीच आपसी संबंधों विशेषकर, इतिहास में ख्रीस्तीयों की भूमिका और अर्मेनियाई समाजिक जीवन पर विचार-विमार्श किया गया।

अभिव्यक्ति में कहा गया है कि क्षेत्रीय राजनीतिक स्थिति पर यह आशा की जाती है कि जटिल एवं अब तक अनसुलझे मुद्दे, दोनों पक्षों के सौहार्दपूर्ण वार्ता द्वारा सुलझ पायेंगे।
मुलाकात में कई अन्य विषयों पर भी चर्चा की गयी जिनमें मध्यपूर्व में संघर्ष पर विचार भी शामिल था, उन्होंने कहा कि समस्त क्षेत्र के लोगों के शांति पूर्ण जीवन यापन हेतु विभिन्न धार्मिक समुदायों की आम पहल पर रुचि आवश्यक है।

एक अन्य महत्वपूर्ण विषय पर ध्यान दिया गया और वह है ख्रीस्तीय समुदायों एवं अन्य अल्पसंख्यकों की कठिन परिस्थिति पर विचार करना जो मानव संकट के कारण विस्थापित होकर शरणार्थी शिविरों में रह रहे हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.