2014-09-20 15:46:39

परिवार पर धर्माध्यक्षीय धर्मसभा में भारत के कार्डिनल


नई दिल्ली, शनिवार 20 सितम्बर 2014 (ऊकान)꞉ रोम में परिवार की प्रेरिताई पर आधारित, आगामी अक्तूबर माह में होने वाले धर्माध्यक्षीय धर्मसभा में दक्षिण एशिया की ओर से भारत के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल बलदिस्सेरी भारत के परिवारों को रखते हुए सभा को सम्बोधित करेंगे।

देश की राजनीति में उथल-पुथल के समय दिल्ली में संत पापा के प्रेरितिक राजदूत के रूप में कार्य कर चुके कार्डिनल बलदिस्सेरी भारत के एक पुराने नागरिक हैं किन्तु दक्षिण एशिया की वास्तिविकता पर धर्मसभा में चिंतन करना आशा का विषय है।

भारत में परिवारों को कई परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है विशेषकर, वैश्विकरण, इंटरनेट अश्लील साहित्य, शराब, युवाओं के बीच नशीली दवाओं का प्रयोग, और सूचना प्रौद्योगिकी और प्रजनन-विज्ञान आदि का प्रभाव।

विवाह के पूर्व तथा विवाह बंधन के बाहर शारीरिक संबंध का प्रचलन बढ़ रहा है। किशोर गर्भधारण और गर्भनिरोधक का प्रसार भी विराल रूप ले रहा है जिसके कारण परिवार एवं वैवाहिक जीवन में रोजगार की चिंता, स्वास्थ्य संबंधी मुद्दे एवं सामाजिक दबाव, जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ा है। जो मांसिक तनाव को बढ़ा देता है।

ऊका समाचार के अनुसार कलीसिया में पुरोहितों एवं धर्मसमाजियों की संख्या पर्याप्त नहीं होने तथा उन्हें उचित प्रशिक्षण नहीं मिलने के कारण अधिकांश क्षेत्रों में प्रेरितिक प्रभावशाली हो पाती है।








All the contents on this site are copyrighted ©.