2014-09-18 16:14:25

मध्यपूर्व की समस्या को लेकर करीतास इंटरनेशनल की सभा रोम में


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 18 सितम्बर 2014 (वी. आर अंग्रेजी)꞉ मध्यपूर्व में मानव संकट की बढ़ती परिस्थिति के मद्देनजर करीतास इंटरनेशनल अथार्त् काथलिक उदारता सम्मेलन एवं विकास एजेंसी ने रोम में, 15 से 17 सितम्बर तक तीन दिवसीय संयुक्त सभा का आयोजन किया।
सभा में कई देशों, विशेषकर, सीरिया, इराक, पवित्र भूमि, लेबनान, जॉडन तथा तर्की के करीतास निर्देशक एवं अधिकारियों ने भाग लिया। इनके अलावा विश्व करीतास परिवार के अन्य एजेंसियों भी उपस्थित थे।
करीतास इंटरनेशनल के महासचिव माईकेल रोय ने कहा, ″रोम में इस सप्ताह जिस प्रकार की सभा सम्पन्न हुई ऐसा बिरले ही होता है।″ अतः सभा में मध्यपूर्व में संघर्ष के कारण संकटमय परिस्थिति के प्रति गहन चिंता व्यक्त करते हुए कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार विमर्श की गयी।
सभा में बतलाया गया कि गज़ा में हुई संघर्ष से लाखों लोगों को बेघर होना पड़ा जिसके कारण देश के अंदर एवं बाहर, करीब 13 लाख सीरियाई लोगों को चिकित्सा, भोजन, पेयजल और समाज सेवा के रूप में मदद की अत्यन्त आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि संघर्ष विराम की अपील के बावजूद, इस्राएल एवं फिलिस्तीन के बीच संघर्ष को समाप्त करने की योजना असफल है। ईराक में हिंसा ने दस लाख लोगों को अपने घर से दूर होने हेतु मज़बूर किया है।
महासचिव माईकेल रोय ने कहा, ″हम जानते हैं कि यह संघर्ष जल्द समाप्त होने वाला नहीं है और हम यह भी नहीं जानते हैं इसका रूप किस प्रकार बढ़ सकता है। ग्रीष्म ऋतु के पूर्व यह किसी ने भी अनुमान नहीं किया था कि ईराक की स्थिति इतनी बदतर हो जायेगी। अतः हम भविष्य के बारे कुछ भी अंदाज नहीं लगा सकते हैं।″
संघर्ष पीड़ितों की मदद हेतु सभा में कई ठोस कदम उठाये गये। उनमें प्रथम है कि सभा ने तीन- चार क्षेत्रों को चिह्नित किया जहाँ एजेंसी अपनी सहायता और विकास कार्यक्रमों को तेज करने हेतु मध्य एवं दीर्घ कालीन योजनाओं पर ध्यान केंद्रित करेगी।
उन्होंने कहा कि विश्व समुदाय विपक्ष से लड़ने हेतु हथियार उपलब्ध करा रही है जिसपर अत्याधिक पैसे खर्च किये जाते हैं किन्तु करीतास ने संघर्ष के शिकार लोगों की मदद की है और आगे भी सहायता जारी रखेंगा।
रोम की इस सभा में मुख्य मुद्दों में से एक यह भी था, वकालों की मांग जिनके द्वारा युद्ध का अंत हो सके। यह एक बड़ी चुनौती है।









All the contents on this site are copyrighted ©.