2014-09-15 12:20:29

मुम्बईः बिहार में दलित के बलात धर्मान्तरण के लिये चार गिरफ्तार


मुम्बई, सोमवार, 15 सितम्बर सन् 2014 (एशियान्यूज़): बिहार पुलिस ने चार व्यक्तियों को एक दलित परिवार के बलात धर्मान्तरण के आरोप में गिरफ्तार किया है। ये चार व्यक्ति दलित परिवार को मुसलमान बनाना चाहते थे।

रामपुर खुर्द गाँव की निवासी यशोदा देवी द्वारा पुलिस में सात लोगों के विरुद्ध शिकायत की गई थी। प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) के अनुसार महिला का आरोप है कि कुछ लोगों ने उसके पति राजकिशोर राम को बलात मुसलमान बना दिया था तथा उस भी धमकियाँ दी थी कि यदि वह इस्लाम धर्म स्वीकार नहीं करेगी तो परिणाम गम्भीर होंगे।

11 सितम्बर को पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया किन्तु स्थिति अभी भी स्पष्ट नहीं है। पुलिस द्वारा प्रश्न किये जाने पर पति ने कहा कि उसने स्वेच्छा से इस्लाम धर्म को स्वीकार किया है।

ग्लोबल काऊन्सल ऑफ इन्डियन क्रिस्टियन्स संगठन के अध्यक्ष साजन के. जॉर्ज के अनुसार बिहार में चुनाव होनेवाले हैं तथा इससे पूर्व हिन्दू चरमपंथी संगठन अल्पसंख्यकों को बदनाम करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हिन्दू चरमपंथी ख्रीस्तीयों एवं मुसलमानों का बलात धर्मान्तरण कर रहे हैं किन्तु इस प्रक्रिया को उन्होंने "घर वापसी" का नाम दे रखा है।

एशियान्यूज़ से उन्होंने कहा कि यह चिन्ता का विषय है कि व्यक्तियों से उनके धर्म के चयन की स्वतंत्रता छीनी जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि एक दलित एक अन्य धर्म को अपनाना चाहता है तो उसे रोकने का किसी को अधिकार नहीं होना चाहिये। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि ख्रीस्तीयों का संगठन ग्लोबल काऊन्सल ऑफ इन्डियन क्रिस्टियन्स सब प्रकार के बलात धर्मान्तरणों का खण्डन करता है किन्तु अधिकारियों का आह्वान करता है कि अल्पसंख्यकों के विरुद्ध हिन्दू चरमपंथियों के अत्याचारों पर वे रोक लगायें।








All the contents on this site are copyrighted ©.