2014-09-13 16:29:24

संत पापा ने कब्रिस्तान में मौन प्रार्थना की


वाटिकन सिटी, शनिवार, 13 सितम्बर 2014 (वीआर सेदोक)꞉ संत पापा फ्राँसिस ने शनिवार 13 सितम्बर को इटली के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र वेनेत्सिया में प्रथम विश्व युद्ध की शुरूआत की 100 वीं वर्षगाँठ पर, प्रथम पड़ाव रेडिपुलिया स्थित औस्ट्रो- हंगेरियन कब्रस्थान में मौन प्रार्थना अर्पित कर शहीदों की याद की।

रेडिपुलिया की युद्ध स्मारक को ‘एक लाख शहीदों का स्थल’ के नाम से भी जाना जाता है जहाँ संत पापा ने शहीदों की याद में पावन ख्रीस्तयाग अर्पित किया।

बताया जाता है कि बेरगोलियो परिवार के आर्जेंटीना में स्थानांतरण के पूर्व संत पापा फ्राँसिस की दादी जोवान्नी कर्लो बेरगोलियो भी प्रथम विश्व युद्ध में भाग लेकर शहीद हुई थीं।









All the contents on this site are copyrighted ©.