2014-09-12 15:33:52

प्रेम, सच्चाई और विनम्रता द्वारा भाइयों का सुधार


वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 12 सितम्बर 2014 (वीआर सेदोक)꞉ वाटिकन स्थित प्रेरितिक आवास संत मार्था के प्रार्थनालय में मरिया के पवित्र नाम के पर्व दिवस पर संत पापा फ्राँसिस ने शुक्रवार 12 सितम्बर को पावन ख्रीस्तयाग अर्पित किया। उन्होंने प्रवचन में भाइयों के सुधार पर चिंतन प्रस्तुत किया तथा कहा कि भाइयों का सच्चा सुधार दर्द प्रदान करता है क्योंकि यह प्रेम, सच्चाई और विनम्रता का काम है।
संत पापा ने प्रवचन में संत लूकस रचित सुसमाचार पाठ पर चिंतन किया जहाँ येसु उन लोगों को चेतावनी देते हैं कि जो अपनी आँखों का तिनका तो नहीं देखते किन्तु अपने भाइयों की आँखों के तिनके पर नजर डालते हैं।
संत पापा ने कहा कि भाई का सुधार उदारता पूर्वक करना चाहिए।

उन्होंने कहा, ″प्यार एवं सेवा की भावना से रहित अपने भाइयों का सुधार आप नहीं कर सकते।″ जिस प्रकार रोगी की शल्य चिकित्सा बेहोशी की दवा देने के बाद ही सम्भव है अन्यथा रोगी मर जायेगा। अस्तु, उदारता बेहोशी की दवा के समान है जो चंगाई ग्रहण करने में मदद देती है तथा गलतियों को स्वीकार करने का साहस प्रदान करती है।

संत पापा ने सुधार के लिए दूसरी बात सच बोलना बताया तथा तीसरी बात उन्होंने कही कि सुधार में विनम्रता होनी चाहिए।
प्रवचन में उन्होंने बतलाया कि भाइयों का सुधार कलीसिया के शरीर को चंगा करना है। यदि हम उस कार्य को प्यार, उदारता, सच्चाई और विनम्रता से नहीं कर सकते हैं तब अपने भाई को दुःख देते तथा उसके हृदय पर प्रहार करते हैं।

संत पापा ने कहा कि यदि हम दूसरों की गलतियों को देखकर आनन्द महसूस करते हैं तो हम सावधान रहें क्योंकि वह ईश्वर का नहीं खुद का कार्य है।
संत पापा ने प्रार्थना की कि प्रभु हमें भले भाई और बहन बन कर भाइयों की सेवा प्यार, सच्चाई और विनम्रता के साथ करने की कृपा प्रदान करे।








All the contents on this site are copyrighted ©.