2014-09-11 16:36:14

संत पापा ने ट्यूनिशिया के राष्ट्रपति से मुलाकात की


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 11 सितम्बर 2014 (वीआर सेदोक)꞉ संत पापा फ्राँसिस ने बृहस्पतिवार 11 सितम्बर को क्लेमेन्टीन सभागार में ट्यूनिशिया के राष्ट्रपति मोहम्मद मोनसेफ मारजौकी से मुलाकात की।

वाटिकन सूत्रों के अनुसर मुलाकात सौहार्दपूर्ण रही। मुलाकात में उन्होंने शांति, अंतरधार्मिक वार्ता तथा मानव अधिकार को बढ़ावा देने आदि पर विचार किया।

मुख्य रूप से अंतःकरण तथा धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा एवं सभी प्रकार के हिंसा का बहिष्कार पर बल दिया।

राष्ट्रपति ने ट्यूनिशिया के लोगों विशषकर, गरीबों एवं जरूरतमंद लोगों के प्रति काथलिक कलीसिया की समाज सेवा, स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिए धन्यवाद दिया।
संत पापा से मुलाकात के पश्चात राष्ट्रपति ने वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन से भी मुलाकात की।








All the contents on this site are copyrighted ©.