2014-09-10 11:27:50

कोट्टायमः विश्व सिरियाई सम्मेलन शुरु


कोट्टायम, बुधवार, 10 सितम्बर सन् 2014 (ऊका समाचार): केरल के कोट्टायम में आठवाँ सिरियाई सम्मेलन शुरु हो गया है जिसमें भारतीय संस्कृति में सिरियाई भाषा के महत्व पर ध्यान केन्द्रित किया जा रहा है।

सोमवार को मार थोमा चर्च के धर्माधिपति, प्राधिधर्माध्यक्ष जोसफ मार थोमा ने सेन्ट इफ्रेम एकर्यूमेनीकल रिसर्च इन्सटीट्यूट में सम्मेलन का उदघाटन किया।

उदघाटन समारोह में बोलते हुए प्राधिधर्माध्यक्ष जोसफ मार थोमा ने इस बात की ओर ध्यान आकर्षित कराया कि सिरिया से आनेवाले आप्रवासियों एवं सिरियाई भाषा ने भारतीय संस्कृति को समृद्ध बनाया है देश के उत्थान में मदद दी है।

उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त, पूर्वी रीति की कलीसियाओं की धरोहर एवं संस्कृति मानी जानेवाली सिरियाई भाषा ने विभिन्न कलीसियाओं को एकता के सूत्र में बाँधे रखने में निर्णायक भूमिका निभाई है।
केरल में विद्यामन विभिन्न कलीसियाओं के 120 धर्माधिकारियों सहित विदेशों से आये 80 प्रतिनिधि उक्त सम्मेलन में भाग ले रहे हैं।

कार्डिनल बासिलेओस क्लेमिस समापन समारोह की अध्यक्षता कर सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे। 13 सितम्बर को सम्मेलन सम्पन्न होगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.