2014-09-10 15:35:22

10 सितम्बर 2014


श्रोताओं के पत्र कार्यक्रम
पत्र - सेवा में,
श्रोताओं के पत्र कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले भाई-बहन जी को हमारे सिय्योन रेडियो लिस्नर्स क्लब की तरफ से प्यार भरा नमस्कार। आपका प्रसारण हमारे क्षेत्र में जनवरी माह 2014 से सुनाई नहीं दे रहा है जिसके कारण मुझे बहुत अफसोस हो रहा है। आपका भेजा हुआ वाटिकन भारती पत्रिका जनवरी फरवरी मार्च 2014 का अंक प्राप्त हुआ। पत्रिका पढ़ कर मुझे बहुत अच्छा लगा और शिक्षा भी प्राप्त हुई। संत फ्राँसिस बाल-चिकित्सालय के बच्चों से मिले। मानव की मर्यादा और सार्वजनिक हित के लिए समावेशी दृष्टिकोण अपनायें, संत पापा को भारत के दौरे हेतु निमंत्रण प्राप्त हुई।
रामबिलास प्रसाद, सियोन रेडियो लिस्नर्स क्लब के अध्यक्ष, कृतपुर मठिया, पूवी चम्पारण।
पत्र- 10.3.14
महाशय, नमस्कार! परम सम्मान के साथ सहर्ष सूचित करना है कि मैँ वाटिकन रेडियो का नियमित, पुराना तथा जागरूक श्रोता हूँ। आपके द्वारा प्रसारित सभी कार्यक्रम शांतिदायक, ज्ञानवर्धक, शिक्षाप्रद, प्रेरणादायक और सारगर्भित होते हैँ। कार्यक्रम प्रस्तुतिकरण शैली तथा प्रसारण गुणवत्ता उच्च स्तर के हैं। इसलिए कार्यक्रम सुनकर नियमित पत्र लिखने का प्रयास करता हूँ। आपके फेसबुक और वेबसाइट भी बहुत अच्छे लगते है। 08 मार्च को सुबह की सभा मेँ कार्यक्रम-'सामयिक लोकोपचारी चर्चा' मेँ टीकाउ विकास लक्ष्य मेँ युवाओँ की भूमिका तथा बर्ड फ्लू पर दिया गया जानकारी रोचक तथा सूचनाप्रद लगी। उत्तम प्रस्तुति के लिए रिपोर्ट प्रस्तुतकर्ता को हार्दिक धन्यवाद!
डॉ. हेमान्त कुमार, प्रियदर्शनी रेडियो लिस्नर्स क्लब के अध्यक्ष, गोराडीह भागलपुर, बिहार।
पत्र 22.8.14
आदरणीय फादर जी, प्रभु येसु के नाम में नमस्कार,
वाटिकन रेडियो के साप्ताहिक कार्यक्रम चेतना जागरण में सत्य स्वर द्वारा प्रस्तुत नाटक मैं नियमित सुनता हॅूं और लाभ उठाता हॅूं। साथ ही संयुक्त राष्ट्र संघ रेडियो द्वारा प्रस्तुत सामयिक लोकोपकारी चर्चा रोचक एवं ज्ञानवर्धक होते हैं। पवित्र धर्मग्रंथ बाईबिल परिचय एवं संत पापा फ्रांसिस के मूल्यवान संदेश अच्छे लगते हैं। वाटिकन रेडियो का प्रचार एवं प्रसार उत्तर बिहार के बड़े क्षेत्र में कर रहा हॅूं। श्रोताओं का कहना है कि वाटिकन रेडियो के कार्यक्रम मन में शांति पहुँचाता एवं मन को परिवर्तन करता है। धन्यवाद।
दीपक कुमार दास, अपोलो रेडियो लि. क्लब के अध्यक्ष, ढोली सकरा, बिहार।








All the contents on this site are copyrighted ©.