2014-09-09 11:47:44

वाटिकन सिटीः बुरुण्डी में तीन धर्मबहनों की हत्या पर सन्त पापा ने जताया शोक


वाटिकन सिटी, मंगलवार 09 सितम्बर, सन् 2014 (सेदोक): बुरुण्डी में तीन काथलिक धर्मबहनों की हत्या पर सन्त पापा फ्राँसिस ने गहन शोक व्यक्त करते हुए दो तार सन्देश प्रेषित किये हैं।

विगत 07 वर्षों से बुरुण्डी में बीमारों की सेवा करनेवाली सन्त ज़ेवियर मिशनरी धर्मसमाज की सदस्याएं, इटली की तीन वृद्ध धर्मबहनों की हत्या इस सप्ताहान्त बुजुम्बुरा स्थित उनके कॉनवेन्ट में कर दी गई। बुरुण्डी से पहले धर्मबहनें डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कॉन्गो में सेवाएँ अर्पित कर चुकी थी।

बुजुम्बुरा में सन्त ज़ेवियर मिशनरी धर्मसमाज के प्रमुख फादर मारियो पुलचीनी का कहना है कि हत्या का कारण डकैती हो सकता है या फिर प्रतिशोध हो सकता है किन्तु जाँच पड़ताल के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।

वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन ने बुजुम्बुरा के महाधर्माध्यक्ष एवारिस्ते नागोयागोय तथा सन्त ज़ेवियर धर्मसंघी धर्मबहनों की अध्यक्षा सि. इनेज़ फ्रित्सा के नाम दो अलग अलग तार सन्देश प्रेषित कर सन्त पापा फ्राँसिस की ओर से गहन सहानुभूति की प्रदर्शन किया है।

महाधर्माध्यक्ष को प्रेषित सन्देश में उन्होंने लिखाः "बुरुण्डी में निःस्वार्थ सेवा अर्पित करनेवाली सि. बेरनादेत्त बोज्जियान, सि. लूसिया पुलीची तथा सि. ऑल्गा रासखियेत्ती की हत्या का समाचार सुन सन्त पापा फ्राँसिस अत्यधिक दुःखी हैं। मृत आत्माओं की चिर शान्ति हेतु प्रार्थना करते हुए सन्त पापा उनके धर्मसंघ एवं परिवारों के प्रति अपने आध्यामिक सामीप्य की अभिव्यक्ति करते तथा प्रार्थना करते हैं कि ईश्वर दुःख के इन क्षणों में उन्हें सान्तवना प्रदान करें।"

धर्मसंघ अध्यक्षा को प्रेषित सन्देश में उन्होंने लिखाः "धर्मबहनों की हत्या का दुखद समाचार सुन सन्त पापा दुःखी हैं तथा इस गहन वेदना के क्षण में अपनी प्रार्थनाओं द्वारा धर्मसंघ के समीप रहने का आश्वासन देते हैं। यह आशा करते हुए कि मानव सेवा को समर्पित इन धर्मबहनों का रक्त लोगों के बीच यथार्थ भाईचारे का बीज बने सन्त पापा, सुसमाचार के इन उदार साक्षियों की आत्माओं को, ईश करुणा के सिपुर्द करते तथा उनकी अनन्त शांति हेतु प्रभु आर्त याचना करते हैं।"









All the contents on this site are copyrighted ©.