2014-09-08 12:20:40

वाटिकन सिटीः मरियमोत्सव पर क्यूबा की जनता को सन्त पापा ने भेजा सन्देश


वाटिकन सिटी, 08 सितम्बर सन् 2014 (सेदोक): करीबियाई देश क्यूबा में इस समय उदारता की महारानी मरियम का पर्व मनानेवाले क्यूबा के काथलिकों के नाम सन्त पापा फ्राँसिस ने एक विशिष्ट सन्देश प्रेषित कर हार्दिक शुभकामनाएँ अर्पित की हैं।

क्यूबा में काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष तथा सान्तियागो दे क्यूबा के महाधर्माध्यक्ष दियोनिसियो गुलियेरमो गारसिया इबानेज़ के नाम एक पत्र लिखकर सन्त पापा फ्राँसिस ने हर्ष के उन क्षणों को याद किया जब हाल ही में वाटिकन उद्यान में क्यूबा से एल कोब्रे की मरियम प्रतिमा को प्रतिष्ठापित किया गया था।

सन्त पापा ने कहा कि क्यूबा की मरियम प्रतिमा की उपस्थिति ने उन्हें करीबियाई देशों में विद्यमान कलीसिया के तीर्थयात्रियों के प्रेम एवं उनकी सजीवता का स्मरण दिलाया।

माँ मरियम के जीवन के अर्थपूर्ण क्षणों को याद कर सन्त पापा फ्राँसिस ने लिखाः "गाब्रिएल दूत का सन्देश सुन कि "प्रभु आपके साथ हैं" मरियम आनन्द से प्रफुल्लित हो उठी; फिर, बिना हिचक अपनी गर्भवती बहन ऐलिज़ाबेथ की सहायता हेतु निकल पड़ीं; और यह तथ्य कि ईश्वर में मरियम का विश्वास कभी कम नहीं हुआ।"

सन्त पापा ने क्यूबा के सभी लोगों को आमंत्रित किया कि वे मरियम की विनम्रता का वरण करें तथा प्रभु ईश्वर में अपने विश्वास को सुदृढ़ करें। उन्होंने कहा कि क्यूबा के लोगों को भी मरियम के सदृश ही यथार्थ प्रेम एवं उदारता के कार्यों पर प्रसन्न होना चाहिये, उन्हें ईश्वर में अपने विश्वास को मज़बूत करने के लिये कृतसंकल्प रहना चाहिये, उन्हें भी अन्यों की मदद करते थकना नहीं चाहिये तथा ईश्वर को अपने जीवन का केन्द्र बनाना चाहिये।











All the contents on this site are copyrighted ©.