2014-09-06 16:21:48

संत पापा ने पनामा के राष्ट्रपति से मुलाकात की


वाटिकन सिटी, शनिवार 6 सितम्बर 2014 (वीआर अंग्रेजी)꞉ संत पापा फ्राँसिस ने शुक्रवार 5 सितम्बर को वाटिकन के प्रेरितिक प्रसाद में पनामा गणराज्य के राष्ट्रपति डुवान करलोस वरेला रोड्रिगज़ से मुलाकात की।

वाटिकन सूत्रों के अनुसार दोनों के बीच मुलाकात सौहार्दपूर्ण रही। मुलाकात में उन्होंने कलीसिया एवं राज्य के समक्ष प्रस्तुत सामाजिक समस्याओं, विशेषकर, युवाओं, ग़रीबों तथा कमजोर लोगों की समस्याओं पर चर्चा की।

इस दौरान उन्होंने कई अन्य मुद्दों जैसे उतरी और दक्षिणी अमरीका के आगामी सातवें शिखर सम्मेलन तथा अंतरराष्ट्रीय समस्याओं पर भी विचार विमर्श किया।
उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस मुलाकात से कलीसिया एवं देश के बीच शांति स्थापना पर बल प्रदान करेगी।

संत पापा से मुलाकात के पश्चात् राष्ट्रपति महोदय ने वाटिकन के राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो परोलिन से भी मुलाकात की।








All the contents on this site are copyrighted ©.