2014-09-06 16:44:05

14 सितम्बर, ईराक के लोगों के लिए प्रार्थना एवं सद्भावना दिवस


इटली, शनिवार, 6 सितम्बर 2014 (वीआर सेदोक)꞉ इटली में 14 सितम्बर को पवित्र क्रूस के महापर्व के दिन धर्माध्यक्षों ने ईराक में अत्याचार के शिकार लोगों के लिए प्रार्थना एवं सद्भावना दिवस घोषित किया है।
इटली में अग्रिजेंतो के महाधर्माध्यक्ष फ्रंचेस्को मोन्तेग्रो ने एक पत्र प्रेषित कर अपील जारी की है कि 14 सितम्बर को अत्याचार के शिकार ख्रीस्तीयों की यादगारी में उनके लिए प्रार्थना दिवस रखा जाए, जिसे फादर जोसेपे आग्रो ने विभिन्न कलीसियाई समुदायों में प्रेषित कर किया है।
प्रेरितिक पत्र में लिखा है, ″अत्याचार के शिकार लोगों का दुःख हमें उनके प्रति सहानुभूति रखने की चुनौती दे रहा है।″ उन्होंने लिखा है कि 3 सितम्बर को संत पापा फ्राँसिस द्वारा की गयी अपील हमें भाईचारे के लिए प्रेरित करती है। हमें अत्याचार एवं असुरक्षा के शिकार कलीसिया के बच्चों की अवश्यकताओं के प्रति सहानुभूति दिखाने की आवश्यकता है।
अपील के अनुसार 14 सितम्बर को पावन ख्रीस्तयाग के पश्चात् मौन मोमबत्ती जूलूस का भी प्रदर्शन किया जाएगा जो कलवारी के क्रूस पर विश्वास की अभिव्यक्ति का प्रतीक है।









All the contents on this site are copyrighted ©.