2014-09-05 10:28:25

वाटिकन सिटीः पेरेस एवं हसन के साथ मुलाकात में शांति एवं वार्ता रहा प्रमुख विषय


वाटिकन सिटी, शुक्रवार 05 सितम्बर सन् 2014 (सेदोक): इसराएल के पूर्व राष्ट्रपति शिमोन पेरेस तथा जॉर्डन के राजकुमार अल-हसन-बिन तलाल ने गुरुवार को, वाटिकन में, सन्त पापा फ्राँसिस से बारी-बारी मुलाकात की। वाटिकन प्रेस के प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने बताया कि इन मुलाकातों के दौरान लोगों के बीच शांति हेतु वार्ताओं के महत्व को प्रकाशित किया गया।

गुरुवार की मुलाकातों के उपरान्त एक संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों से फादर लोमबारदी ने कहा कि इसराएल के पूर्व राष्ट्रपति पेरेस ने सन्त पापा फ्राँसिस को अपनी पहलों से परिचित कराया जिसका लक्ष्य फिलीस्तीनी एवं इसराएली लोगों के बीच वार्ताओं एवं खेलों का आयोजन कर एक दूसरे के प्रति समझदारी उत्पन्न करना है।

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त, शिमोन पेरेस ने इस बात की ओर ध्यान आकर्षित कराया कि इस युग में लोगों के बीच झगड़ों का आधार राष्ट्रवाद नहीं अपितु धर्म है। धर्म के नाम पर हिंसा और विनाश जारी है इसलिये धर्म का सही अर्थ स्पष्ट किया जाना अनिवार्य है अर्थात् धर्म के यथार्थ, धर्म के अस्तित्व एवं धर्म के लक्ष्य पर लोगों को आलोकित किया जाना अनिवार्य है। इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु शिमोन पेरेस ने संयुक्त राष्ट्र संघ के सदृश् "धर्मों के संयुक्त राष्ट्र संघ" का प्रस्ताव रखा।

फादर लोमबारदी ने बताया कि श्री पेरेस के साथ सन्त पापा की बातचीत लगभग 45 मिनटों तक चली। सन्त पापा ने पेरेस की बातों पर ग़ौर किया तथा कहा कि लोगों के बीच पुनर्मिलन एवं शांति की स्थापना हेतु किसी भी पहल को काथलिक कलीसिया एवं परमधर्मपीठ अपना समर्थन देने के लिये कृतसंकल्प है।

जॉर्डन के राजकुमार हसन के साथ सन्त पापा की बातचीत पर फादर लोमबारदी ने बताया कि राजकुमार ने जॉर्डन के अन्तर-धार्मिक न्यास एवं अन्तर-सांस्कृतिक अनुसन्धान केन्द्र के कार्यों पर सन्त पापा को आलोकित किया। राजकुमार हसन द्वारा स्थापित न्यास अन्तरधार्मिक वार्ता एवं शांति की स्थापना को समर्पित है जो युद्ध एवं हिंसा से परिपूर्ण वर्तमान जगत में मानव प्रतिष्ठा एवं धर्मों के महत्व को प्रकाशित करने हेतु एक अति महत्वपूर्ण पहल है।








All the contents on this site are copyrighted ©.