2014-09-05 16:06:21

धन्य मदर तेरेसा की 17 वीं पुण्यतिथि


कोलकाता, शुक्रवार 5 सितम्बर 2014 (जी न्यूज़)꞉ धन्य मदर तेरेसा की 17 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर 5 सितम्बर को, कोलकाता स्थित मिशनरीज़ ऑफ चारिटी धर्मसंघ के मूलमठ में विशेष शांति प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर उनके कब्र पर प्रार्थना एवं पुष्पांजलि अर्पित की गयी।
मिशनरीज़ ऑफ चारिटी धर्मसंघ की परमाधिकारिणी सि. प्रेमा ने ए एन सी के पत्रकारों से कहा, ″ उन्होंने हमें जो दिया है तथा हम तक हस्तांतरित किया है उसकी हम निरंतर याद करते हैं।″
उन्होंने शांति संदेश के रूप में कहा कि मदर तेरेसा ने संसार को जो संदेश देना चाहा था वह है सभी बातों में ईश्वर को प्राथमिकता देना तथा मानव को आदर और सम्मान देना क्योंकि वह ईश्वर प्रदत्त प्रतिष्ठा का भागी है।

ज्ञात हो की धन्य मदर तेरेसा का निधन 5 सितम्बर 1997 ई. में 87 वर्ष की उम्र में हुई थी।
संयुक्त राष्ट्रसंघ ने मदर तेरेसा की इस पुण्य तिथि को ‘वॉल्ड चारीटी डे’ अर्थात् विश्व उदारता दिवस घोषित किया है।
संयुक्त राष्ट्रसंघ के महासचिव बान कि मून ने अपने संदेश में कहा, ″संयुक्त राष्ट्रसंघ एवं उनके एजेंसियों के कार्यों में उदारता की अहम भूमिका है। इस विश्व उदारता दिवस पर मैं सभी लोगों से अनुरोध करता हूँ कि उदार भावना से प्रेरित होकर दूसरों को बाँटें और बाँटना जारी रखें।″








All the contents on this site are copyrighted ©.