2014-09-03 12:45:15

वाटिकन सिटीः मध्यपूर्व पर कारितास की बैठक 15 से 17 सितम्बर तक


वाटिकन सिटी, 03 सितम्बर सन् 2014 (सेदोक): रोम में 15 से 17 सितम्बर तक मध्यपूर्व पर विश्वव्यापी काथलिक उदारता संगठन कारितास इन्तरनात्सियोनालिस की बैठक का आयोजन किया गया है।

रोम स्थित कारितास के कार्यालय ने बुधवार को एक विज्ञप्ति जारी कर इस बैठक की सूचना प्रदान की। विज्ञप्ति में कहा गया कि मध्यपूर्व में गहराते संकट के मद्देनज़र इस तीन दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया है जिसमें संगठन के वरिष्ठ अधिकारी तथा मध्यपूर्व में जारी कारितास योजनाओं के निदेशकों सहित अन्तरराष्ट्रीय दानदाताओं के प्रतिनिधि भाग लेंगे। इस बैठक में मध्यपूर्व में व्याप्त संकट पर विचार विमर्श किया जायेगा जिसमें सिरिया, ईराक एवं गज़ा पर विशेष ध्यान केन्द्रित किया जायेगा।

विज्ञप्ति में इस बात की ओर ध्यान आकर्षित कराया गया कि विगत तीन वर्षों से जारी सिरिया के युद्ध से ज़रूरतमन्द लोगों की संख्या लगभग एक करोड़ तीस लाख तक पहुँच गई है। गज़ा में हालांकि युद्ध विराम घोषित कर दिया गया है तथापि, हाल के युद्ध में हुई जान माल की भरपाई करना तथा हिंसा को पूरी तरह समाप्त करना कठिन काम है। इसके अतिरिक्त ईराक में पुनः भड़के संघर्षों ने कम से कम दस लाख लोगों को उनके घरों का परित्यग करने के लिये मजबूर किया है। अन्यत्र शरण ले रहे इन ईराकियों की मदद करना अनिवार्य है।

विज्ञप्ति में यह भी बताया गया कि विगत तीन वर्षों में कारितास ने सिरिया, गज़ा एवं ईराक के 965,000 ज़रूरतमन्दों को सहायता प्रदान की है। इनमें भोजन प्रदान करना, अस्थायी तम्बुओं का निर्माण करना, कम्बलों का वितरण करना, मूलभूत शिक्षा एवं चिकित्सा प्रदान करना तथा युद्ध से आतंकित लोगों को मनोवैज्ञानिक सहायता पहुँचाना शामिल है।








All the contents on this site are copyrighted ©.