2014-09-03 12:38:12

वाटिकन सिटीः अन्तरधार्मिक शांति खेल को सन्त पापा ने भेजा विडियो सन्देश


वाटिकन सिटी, बुधवार, 03 सितम्बर सन् 2014 (सेदोक): रोम के ऑलिम्पिक स्टेडियम में सोमवार पहली सितम्बर की रात्रि खेले गये अन्तरधार्मिक शांति फुटबॉल मैच में भाग लेनेवाले खिलाड़ियों एवं इस खेल के आयोजकों को सन्त पापा फ्राँसिस ने एक विडियो सन्देश प्रेषित कर हार्दिक शुभकामनाएं अर्पित की थी।

सन्त पापा ने कहा, "विश्व शांति के लिये खेला जा रहा मैच प्रतीकात्मक है। यह ऐसा मैच है जो दोनों दलों के खिलाड़ियों के बीच संयोजन, दर्शकों के बीच संयोजन तथा शांति हेतु सबकी अभिलाषा को प्रकाशमान करता है। ऐसा मैच जिसमें कोई भी केवल अपने बारे में नहीं अपितु अन्यों के बारे में उत्कंठित है।"

उन्होंने कहाः "एकता और एकात्मता की भावना में खेला जा रहा मैच प्रतिस्पर्धा या दूसरे को हराने की होड़ की जगह शांति का बीज बन गया है। इसीलिये इस मैच का प्रतीक जैतून है।"

मैच के उपरान्त आयोजकों ने स्टेडियम में ही शांति के प्रतीक रूप में जैतून का एक पौधा आरोपित किया।








All the contents on this site are copyrighted ©.