2014-09-03 15:30:48

3 सितम्बर 2014


श्रोताओं के पत्र
पत्र- साथ छूटने से रिश्ता टूटा नहीं करते,
वक्त के रूठने से लम्हा रूठा नहीं करते,
लोग कहते हैं मेरा सपना तो गया,
टूटती तो नींद है सपने टूटा नहीं करते। ईश्वर आप को आशीष दे।
डॉ. हेमान्त कुमार, प्रियदर्शनी रेडियो लिस्नर्स क्लब के अध्यक्ष, गोराडीह भागलपुर।

पत्र- महाशय, नमस्कार! परम सम्मान के साथ सहर्ष सूचित करना है कि मैँ वाटिकन रेडियो का नियमित, पुराना तथा जागरुक श्रोता हूँ। आपके द्वारा प्रसारित सभी कार्यक्रम शांतिदायक, ज्ञानवर्द्धक, शिक्षाप्रद, प्रेरणादायक और सारगर्भित होते हैँ। कार्यक्रम प्रस्तुतिकरण शैली तथा प्रसारण गुणवत्ता उच्च स्तर के हैँ। इसलिए कार्यक्रम सुनकर नियमित पत्र लिखने का प्रयास करता हूँ। आपके फेसबुक और वेबसाइट भी बहुत अच्छे लगते है। 21 मार्च को शाम की सभा मेँ कार्यक्रम-'सामयिक लोकोपचारी चर्चा' मेँ मीठे पदार्थोँ के सेवन से होने वाले खतरे, 2013 मेँ खाद्य पदार्थोँ के कीमतोँ मेँ वृद्धि के कारण तथा युवाओं की जरूरत और उनकी अभिरुचि के बारे में प्रस्तुत किया गया रिपोर्ट रोचक, सारगर्भित तथा सम सामयिक लगी। धन्यवाद!
डॉ. हेमान्त कुमार, प्रियदर्शनी रेडियो लिस्नर्स क्लब के अध्यक्ष, गोराडीह भागलपुर।

पत्र- सेवा में,
श्रोताओं के पत्र कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले भाई-बहन जी को हमारे सिय्योन रेडियो लिस्नर्स क्लब की तरफ से प्यार भरा नमस्कार। आपका प्रसारण हमारे क्षेत्र में जनवरी माह 2014 से सुनाई नहीं दे रहा है जिसके कारण मुझे बहुत अफसोच हो रहा है। आपका भेजा हुआ वाटिकन भारती पत्रिका जनवरी फरवरी मार्च 2014 का अंक प्राप्त हुआ। पत्रिका पढ़ कर मुझे बहुत अच्छा लगा और शिक्षा भी प्राप्त हुई। संत फांसिस बाल-चिकित्सालय के बच्चों से मिले। मानव की मर्यादा और सार्वजनिक हित के लिए समावेशी दृष्टिकोण अपनायें, संत पाप को भारत के दौरे हेतु निमंत्रण प्राप्त हुई।
रामबिलास प्रसाद, सियोन रेडियो लिस्नर्स क्लब के अध्यक्ष, कृतपुर मठिया, पूर्वी चम्पारण।

पत्र- आदणीय फादर जी,
वाटिकन रेडियो द्वारा प्रसारित सभी साप्ताहिक कार्यक्रम ज्ञान के साथ-साथ आत्मा को शांति प्रदान करता है साथ ही, वाटिकन भारती मासिक पत्रिका में संत पापा फ्राँसिस के महत्वपूर्ण वचन एवं संदेश ज्ञानवधर्क होते हैं। इन दिनों उत्तर बिहार के बड़े क्षेत्र में हमारा क्लब वाटिकन रेडियो एवं पत्रिका के संबंध में प्रचार-प्रसार कर रहा है। आपके द्वारा प्रेषित वाटिकन भारती पत्रिका को हमारा क्लब अपने खर्च से श्रोताओं व पाठकों तक पहुँचा रहा है। आपके सहयोग की आवश्यकता है। धन्यवाद।
दीपक कुमार दास, अपोलो रेडियो लि. क्लब के अध्यक्ष, बिहार के ढोली सकरा।








All the contents on this site are copyrighted ©.