2014-09-01 12:36:33

शिलोंगः असम-नागालैण्ड सीमा पर ख्रीस्तीयों ने की शांति की अपील


शिलोंग, 01 सितम्बर सन् 2014 (ऊका समाचार): उत्तरपूर्व भारत की ख्रीस्तीय परिषद ने असम-नागालैण्ड में शांति की अपील की है तथा कहा है कि सीमा पर बने सभी विवादों का समाधान ढूँढ़ा जाये जहाँ दो सप्ताहों पूर्व नौ व्यक्तियों की हत्या कर दी गई थी।

उत्तरपूर्व भारत की ख्रीस्तीय परिषद के तत्वाधान में प्रान्त की ख्रीस्तीय कलीसियाओं की एक संयुक्त शांति बैठक शिलोंग में आयोजित की गई। इसमें इस बात पर गहन दुःख व्यक्त किया गया कि असम-नागालैण्ड सीमा विवाद को लेकर हिंसा हुई।

परिषद ने एक वकतव्य जारी कर सभी पक्षों से हिंसा के परित्याग एवं शांति कायम रखने की अपील की है।

ख्रीस्तीय नेताओं ने सभी पक्षों से अनुरोध किया है कि वे मानव जीवन का सम्मान करें तथा "जियो और जीने दो" विश्वव्यापी सिद्धान्त का अनुपालन करें।

उन्होंने विस्थापितों के पुनर्वास हेतु भी सभी सम्बन्धित समूहों से निवेदन किया।

12 अगस्त को नागालैण्ड के उस पार से अज्ञात लोगों द्वारा, असम के गोलाघाट ज़िले के ऊरियामघाट क्षेत्र में की गई गोली चालन में नौ व्यक्तियों की हत्या हो गई थी तथा 200 घरों को आग के हवाले कर दिया गया था जिसके चलते 10,000 लोग अपने घरों से पलायन के लिये बाध्य हुए हैं।










All the contents on this site are copyrighted ©.