2014-08-30 15:56:12

संत पापा ने गज़ा के एक पुरोहित से मुलाक़ात की


गज़ा, शनिवार, 30 अगस्त 2014 (वीआर अंग्रेजी)꞉ संत पापा फ्राँसिस ने शुक्रवार 29 अगस्त को इनकारनेट वॉर्ड संस्था के मिशनरी एवं गज़ा के पल्ली पुरोहित फादर जॉर्ज फेरर्नाडेज़ से मुलाकात की।
फादर जॉर्ज फेरनांडेज़ ने संत पापा से मुलाकात के पश्चात् वाटिकन रेडियो से बातें करते हुए कहा, ″संत पापा से मुलाकात मेरे लिए एक बड़ी कृपा है इसलिए कि संघर्ष के समय संत पापा सदा हमारे नजदीक रहे।″

उन्होंने बतलाया कि संत पापा ने लघु ख्रीस्तीय समुदाय को गज़ा की भूमि में नमक बनने का प्रोत्साहन दिया है।
फादर ने कहा कि संत पापा के संदेशों में ख्रीस्तीय साक्ष्य का संदेश उन्हें सबसे अधिक हृदय स्पर्शी लगा। उन्होंने संदेश को दोहराते हुए कहा कि ख्रीस्त का साक्ष्य देने हेतु गज़ा के काथलिक विशेष रूप से आमंत्रित है। एक ऐसी भूमि जिसे येसु ने अपना घर कहा और जिस भूमि ने येसु के दुःखभोग, मृत्यु तथा पुनरुत्थान को अपनी ही नज़रों से देखा।

फादर जॉर्ज ने जानकारी देते हुए कहा कि गज़ा की कुल आबादी लगभग 2 लाख है जिसमें काथलिकों की संख्या मात्र 136 है तथा कुल ख्रीस्तीयों की संख्या करीब 1300 है। उन्होंने बतलाया कि सभी ख्रीस्तीयों के बीच आपसी संबंध सौहर्दपूर्ण है।
उन्होंने आशा जताते हुए कहा, ″युद्ध से किसी को कोई लाभ नहीं होता, उल्टे सभी को उसका परिणाम भुगतना पड़ता है। आशा है कि ईश्वर की कृपा से हम नई शुरूआत कर पायेंगे।″ स्थायी शांति की स्थापना हेतु हमें न्यायपूर्ण शांति की खोज करनी होगी। शांति त्याग की मांग करती है किन्तु यह संभव है।

फादर जॉर्ज फेरनांडेज़ ने पूरी पल्ली की ओर से विश्व के उन सभी लोगों को धन्यवाद दिया जिन्होंने संघर्ष के दिनों में उन्हें अपनी प्रार्थना और करीबी द्वारा सहानुभूति प्रदान की थी। विशेषकर, बीमार लोगों ने अपनी प्रार्थना एवं कष्ट प्रभु को चढ़ाकर शांति हेतु प्रार्थना की थी।








All the contents on this site are copyrighted ©.