2014-08-27 11:47:34

आलेप्पोः धर्माध्यक्ष ने किया सिरिया के लिये अन्तरराष्ट्रीय शांति बल का आह्वान


आलेप्पो, 27 अगस्त सन् 2014 (सेदोक): सिरिया में आलेप्पो के काथलिक धर्माध्यक्ष आन्तुआन आओदो ने सिरिया एवं ईराक में इस्लामिक स्टेट के लड़ाकाओं द्वारा किये जा रहे नरसंहार को रोकने के लिये अन्तरराष्ट्रीय शांति बल का आह्वान किया है।

वाटिकन रेडियो के इताली प्रसारण से मंगलवार को बातचीत में धर्माध्यक्ष आओदो ने कहा, "हम कुछ असमंजस में पड़े हैं, किसी को नहीं मालूम क्या हो रहा है। ख्रीस्तीय धर्मानुयायी होने के नाते, सिरिया के नागरिक होने के नाते हम संयुक्त राष्ट्र संघ की मदद से पुनर्मिलन एवं शांति का समाधान चाहते हैं। एक अन्तरराष्ट्रीय शांति बल की आवश्यकता है। आलेप्पो में जल, बिजली और पानी के अभाव के साथ-साथ सुरक्षा के अभाव में स्थिति अत्यधिक कठिन है। कोई नहीं जानता कब बम विस्फोट हो जायेगा। इन सब के बावजूद सिरिया के ख्रीस्तीय धर्मानुयायी अपने लोकोपकारी कार्यों द्वारा सक्रिय हैं।"

धर्माध्यक्ष आन्तुआन आओदो ने कहा कि हालांकि, आलेप्पो अब तक इस्लामिक स्टेट के लड़ाकाओं के आक्रमण से बचा रहा है तथापि, शहर के इर्द गिर्द से आनेवाली ख़बरें ख़ौफ़नाक हैं। उन्होंने कहा कि मोसुल, राक्का तथा अन्य नगरों में आईएसआईएस इस्लामी चरमपंथी दल ने शरिया का ऐलान कर दिया है तथा इसका पालन न करनेवालों का कत्लेआम जारी है।

धर्माध्यक्ष आओदो ने प्रश्न किया कि कौन है जो इस्लामी चरमपंथियों को समर्थन दे रहा है? उन्होंने कहा, "यह प्रश्न अन्तरराष्ट्रीय समुदाय के अन्तःकरण के समक्ष रखा जाना चाहिये। कौन है जो इन आतंकवादियों को हथियार प्रदान कर रहा है? इस हिंसा का लाभ किसे मिल रहा है?"








All the contents on this site are copyrighted ©.