2014-08-26 12:11:30

वाटिकन सिटीः पूर्व राजदूत वेसोलोव्स्की के प्रकरण पर परमधर्मपीठ ने तत्काल की उचित कार्रवाई, फादर लोमबारदी


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 26 अगस्त सन् 2014 (सेदोक): लातीनी अमरीका के दोमिनिकन गणराज्य में परमधर्मपीठ के राजदूत रह चुके मान्यवर जोसफ वेसोलोव्स्की के प्रकरण पर वाटिकन ने तुरन्त उचित कार्रवाई की।

इताली एवं विश्व मीडिया में विगत दिनों वाटिकन पर आरोप लगाये गये थे कि वाटिकन ने वेसोलोव्स्की के प्रकरण को छिपाने का प्रयास किया था। इसके प्रत्युत्तर में सोमवार को एक वकतव्य प्रकाशित कर वाटिकन के प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने कहा कि तथ्यों के प्रकाश में परमधर्मपीठ एवं वाटिकन के अधिकारियों ने वेसोलोव्स्की के मामले में त्वरित कार्रवाई की तथा उन्हें राजदूत पद से हटा दिया।

उन्होंने बताया कि उन पर लगे यौन दुराचार के आरोपों की जाँच पड़ताल जारी है। उन्होंने कहा कि वेसोलोव्स्की को परमधर्मपीठीय राजदूत पद से हटा दिया गया है तथा इसके साथ ही उनकी कूटनैतिक प्रतिरक्षा भी समाप्त हो गई है इसलिये सम्बन्धित न्यायाधिकरणों द्वारा उनके विरुद्ध मुकद्दमा चलाया जा सकता है।

फादर लोमबारदी ने बताया कि वेसोलोव्स्की पर लगे आरोपों की पूछताछ के लिये उन्हें रोम बुलाया गया था उन्होंने कहा कि यह कहना सरासर ग़लत है कि वाटिकन ने इस प्रकरण को छिपाने का किसी भी प्रकार प्रयास किया था।








All the contents on this site are copyrighted ©.