2014-08-23 16:28:44

अंतरराष्ट्रीय करीतास अध्यक्ष ने अत्याचार खत्म करने की अपील की


ईराक, शनिवार, 23 अगस्त 2014 (वीआर सेदोक)꞉ अंतरराष्ट्रीय करीतास के अध्यक्ष कार्डिनल ऑस्कर अंद्रेस रोड्रेगस मराडीयागा एस. डी. बी. ने खलदेई प्रधिधर्माध्यक्ष लुईस रफाएल साको तथा ईराक में करीतास के अध्यक्ष धर्माध्यक्ष श्लेमोन वरदूनी को एक पत्र प्रेषित कर ईराक के लोगों की सुरक्षा एवं भलाई की कामना की है।
ख्रीस्तीय, याज़ीदिस, कुर्दिस, शबाक मेदियन और अन्य अल्पसंख्यक लोगों पर इस्लामी राज्य के उग्रवादियों द्वारा हो रहे अत्याचार के मद्देनजर उन्होंने पत्र में लिखा, ″ मैं आप सभी की सुरक्षा एवं भलाई की कामना करता हूँ।″
कार्डिनल ने लिखा है कि भयावह अत्याचार से अपनी रक्षा करने हेतु करीब 1.2 लाख लोग विस्थापन के शिकार हुए हैं। क्रूर हत्याओं से अपनी तथा परिवार की रक्षा की आशा लिए, बहुत से लोग भागने का प्रयास कर रहे हैं।
कार्डिनल मराडिआगा ने इस्लामिक स्टेट चरमपंथियों से अपील की है कि वे अपने भाई-बहनों पर अत्याचार करना बन्द करें तथा समाज में शांति स्थापना हेतु कार्य करें। उन्होंने कहा कि समाज में हम अल्पसंख्यक दर्जे के हों या बहुसंख्यक, हम सभी एक साथ शांति पूर्वक जीवन यापन करते हुए विकास के मार्ग पर अग्रसर हो सकते हैं।
उन्होंने गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि विश्व के विभिन्न हिस्सों में ख्रीस्तीयों एवं मुसलमानों के बीच वार्ता तथा शांति पूर्ण सह अस्तित्व को भारी हिंसा नष्ट कर सकता है विशेषकर मध्यपूर्व में।
कार्डिनल ने पत्र में कहा है कि वे साहसी धर्मसमाजियों, लोकधर्मियों तथा करीतास सहायता कर्मियों के साथ हैं जो स्थानीय समुदायों को व्यवहारिक सहायता जैसे, भोजन, सुरक्षा एवं भय से पीडित लोगों को मानसिक राहत पहुँचा रहे हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.